सपनों को पंख देने का वक्त आ गया: FICCI अवॉर्ड पर नीता अंबानी का संदेश

FICCI’s India Sports Awards 2025 में रिलायंस फाउंडेशन को Best Corporate Promoting Sports – High Performance अवॉर्ड मिला. नीता अंबानी ने अवॉर्ड स्वीकार करते हुए कहा कि आने वाला दशक भारतीय खेलों का ‘गोल्डन एरा’ होगा. उन्होंने इसे मेडल से परे राष्ट्र-निर्माण का मिशन बताया और भारत को ग्लोबल मल्टी-स्पोर्टिंग पावरहाउस बनाने की बात कही.

सपनों को पंख देने का वक्त आ गया: FICCI अवॉर्ड पर नीता अंबानी का संदेश