Siwan: सीवान में जेडीयू-निर्दलीय में सीधा मुकाबला या आरजेडी का दिखेगा दम

Siwan Chunav Result 2024 LIVE: सीवान संसदीय सीट के परिणाम पर लोगों की नजरें टिकी हुई हैं. ऐसा इसलिए कि यहां तीन बार आरजेडी की टिकट से चुनाव लड़ चुके राजद के दिवंगत सांसद शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब निर्दलीय चुनाव मैदान में हैं. वह राजद का टिकट ठुकरा निर्दलीय चुनाव मैदान में उतरी हैं. उनके आने से सीवान की लड़ाई त्रिकोणीय हो गई.

Siwan: सीवान में जेडीयू-निर्दलीय में सीधा मुकाबला या आरजेडी का दिखेगा दम
Siwan Chunav Result 2024 LIVE: सीवान संसदीय सीट के परिणाम पर लोगों की नजरें टिकी हुई हैं. ऐसा इसलिए कि यहां तीन बार आरजेडी की टिकट से चुनाव लड़ चुके राजद के दिवंगत सांसद शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब निर्दलीय चुनाव मैदान में हैं. वह राजद का टिकट ठुकरा निर्दलीय चुनाव मैदान में उतरी हैं. उनके आने से सीवान की लड़ाई त्रिकोणीय हो गई. यहां से एनडीए समर्थित जदयू उम्मीदवार विजयलक्ष्मी देवी हैं तो वही राजद से पूर्व बिहार विधानसभा के अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी चुनाव मैदान में है. हिना शहाब को निर्दलीय चुनाव लड़ने से सीवान की लड़ाई काफी दिलचस तो वही त्रिकोणीय हो गई है. लोकसभा चुनाव 2019 में सीवान में राजद के टिकट से हेना शहाब चुनाव मैदान में थीं. वहीं जेडीयू के टिकट से अजय सिंह की पत्नी कविता सिंह ने चुनाव लड़ा था. उस समय राजद के टिकट से हिना शहाब को चुनाव लड़ते हुए हार मिली थी और जेडीयू की टिकट से कविता सिंह चुनाव जीतकर सीवान की प्रथम महिला सांसद बनी थीं. लेकिन, इस बार जेडीयू ने उन पर विश्वास नहीं जताते हुए उनके टिकट को रमेश कुशवाहा की पत्नी विजयलक्ष्मी देवी को दे दिया, जब कविता सिंह का टिकट कटा था तो सीवान में एक वर्ग काफी नाराज दिख रहा था. वहीं इस बार निर्दलीय चुनाव लड़ रही हेना शहाब काफी चर्चा में रही. कभी मंदिर में पूजा करना तो कभी चुनरी ओढ़ना तो कभी दुर्गा पूजा के समय कन्याओं का भोजन खिलाना. वह लगातार सभी समुदाय के लोगों के बीच घूमती रहीं. उनका साफ कहना था कि मैं सीवान की बेटी हूं हम सभी को जानते हैं. मेरे शाहब ने सांसद रहते हुए सीवान में कॉलेज, अस्पताल, स्टेडियम, इंजीनियरिंग कालेज बनवाया था. इस कारण पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई ने उनकी प्रशंसा भी की थी लेकिन, अब सीवान में विकास में रुक गया है. मुझे सीवान के लोगों ने कहा कि आप निर्दलीय चुनाव लड़िए तो मैं उनके कहने पर चुनाव लड़ रही हूं इस बार मुझे उम्मीद है कि मैं जीत जाऊंगी. उन्होंने यहां तक कह दिया कि मैं सीवान को बेटी हूं मेरे में सब रंग है. यहां पर हिंदू मुस्लिम एकता का मिसाल पेश करूंगी. बता दें, सीवान में मुस्लिम तबका उनके साथ माना जा रहा है तो वही इस बार स्वर्ण भी काफी जोश के साथ उनके साथ थे. उनके जनसंपर्क के दौरान लोगों का अपार समर्थन मिल रहा था कहीं फूलों की बारिश की जा रही थी तो कही लड्डू से तौला जा रहा था. Tags: Siwan lok sabha election, Siwan newsFIRST PUBLISHED : June 4, 2024, 07:49 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed