गृहमंत्री अमित शाह की अगुवाई में बिहार भाजपा की अहम बैठक तय होगी आगे की रणनीति

BJP Bihar Leaders Meeting: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पिछले हफ्ते भाजपा पर जदयू को विभाजित करने की कोशिश करने का आरोप लगाते हुए राजग से बाहर निकलने की घोषणा करते हुये विपक्षी राष्ट्रीय जनता दल से हाथ मिला लिया था.

गृहमंत्री अमित शाह की अगुवाई में बिहार भाजपा की अहम बैठक तय होगी आगे की रणनीति
नई दिल्ली. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह मंगलवार को बिहार भाजपा की कोर कमेटी की बैठक में शामिल होने पार्टी मुख्यालय पहुंचे. यहां वे प्रदेश के पार्टी नेताओं से मुलाकात कर आगे की रणनीति पर चर्चा करेंगे. गौरतलब है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पिछले हफ्ते भाजपा पर जदयू को विभाजित करने की कोशिश करने का आरोप लगाते हुए राजग से बाहर निकलने की घोषणा करते हुये विपक्षी राष्ट्रीय जनता दल से हाथ मिला लिया था. नीतीश ने इस्तीफे के तुरंत बाद, राजद, कांग्रेस और वाम दलों के महागठबंधन के समर्थन से नई सरकार बनाने का दावा राज्यपाल के समक्ष पेश किया. बिहार में अचानक हुआ यह राजनीतिक उथल-पुथल भाजपा के लिए एक बड़ा झटका था. हाल ही में, पार्टी ने राज्य में 2024 का आम चुनाव एवं 2025 का बिहार विधानसभा चुनाव नीतीश के नेतृत्व में लड़ने की एकतरफा घोषणा की थी. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Amit shah, BJP, Nitish kumarFIRST PUBLISHED : August 16, 2022, 18:53 IST