पहले ननद की बेटी को मारा फिर साइको किलर पूनम से करवाया क्राइम सीन रीक्रिएट
Haryana Psycho Lady Killer Poonam : एसीपी गोहाना राहुल देव ने बताया कि पूनम का तीन दिन का रिमांड पूरा हो गया है और उसे जेल भेज दिया गया है. उसने पूछताछ में खुलासा किया कि उसका सुंदर बच्चियों को देखकर दिमाग खराब हो जाता था. क्राइम सीन टीम के साथ हत्याकांड दोहराया गया. इशिका की हत्या के बाद शुभम की आठ मिनट बाद हत्या हुई. चलिए जानते हैं इस केस में अभी तक का अपडेट...