खेत से लेकर खलियान तक: खतरे में 2 राज्यों की सीमा पर बसा ये गांव सो रही सरकार
खेत से लेकर खलियान तक: खतरे में 2 राज्यों की सीमा पर बसा ये गांव सो रही सरकार
Himachal Today News: अवैध तरीके से डंपिंग कर एक तरफ जहां गांव को खसरा पैदा हो गया है. वहीं दूसरी तरफ वन विभाग की भूमि पर अरबों टन मलबा डम्प किया गया है और प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है.
नाहन. हिमाचल और उत्तराखंड की सीमा पर बसा सिरमौर जिला का खतवाड़ गांव लगातार खतरे की जद में है. यहां अवैध तरीके से गिराया जा रहा माइनिंग का मलबा लोगों के लिए परेशानी का सबब बने हुए हैं और यहां गांव में कभी भी भारी तबाही हो सकती है. समस्या के मद्देनजर ग्रामीण आज जिला मुख्यालय नाहन में पहुंचे और मीडिया के सामने अपनी समस्या को रखा.
दरअसल, यहां चल रही माइनिंग से लगातार गांव के किनारे मलबा गिराया जा रहा है और इससे यहाँ भूमि कटाव के चलते गांव को खतरा पैदा हो गया है. इस मलबे से पहले ही गांव में भारी तबाही हुई है. लोगों के खेत खलियानों को नुकसान पहुंचा है. वहीं, अब कभी भी यह मलबा अपने साथ गांव को बहा ले जा सकता है. क्योंकि मलबे के चलते यह गांव लगातार धँसता जा रहा है. इसकी तस्वीरें ग्रामीणों ने मीडिया को भी मुहिया करवाई है. लोगों ने बताया कि इस बारे में पहले भी कई बार शिकायतें की जा चुकी हैं लेकिन जिला स्तर पर अधिकारियों द्वारा कोई भी कार्रवाई अमल में नहीं लाई जाती है.
उच्च अधिकारियों के दखल के बाद, जो निर्देश यहां पर जिला खनन अधिकारी को दिए गए थे. उसकी पालना भी नहीं की जा रही है और यही कारण है कि यहां अवैध डंपिंग का सिलसिला लगातार जारी है.ग्रामीण अतर सिंह और सतपाल ने आरोप लगाया कि यहां सरकार और कोर्ट के आदेशों को भी सीधे तौर पर दरकिनार किया जा रहा है और उसका खामियाजा जा यहां रह रहे लोगों को भुगतना पड़ रहा है. लोगों ने खनन महकमें पर यहां सीधे तौर पर मिली भगत के आरोप लगाए है.
7 साल, 65 फीट उंचाई…4 करोड़ रुपये से निर्मित भंडार में विराजी मां बगलामुखी
ग्रामीणों के समर्थन में समाजसेवी और आम आदमी पार्टी के नेता नाथूराम चौहान ने कहा कि यहां पर अवैध तरीके से डंपिंग कर एक तरफ जहां गांव को खसरा पैदा हो गया है. वहीं दूसरी तरफ वन विभाग की भूमि पर अरबों टन मलबा डम्प किया गया है और प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है. उन्होंने कहा कि उच्च अधिकारियों के निरीक्षण के बाद इस गांव को रेड जॉन घोषित किया गया है. बावजूद इसके यहां डंपिंग की जा रही है और प्रशासन की चुप्पी बड़े सवाल खड़े करती है.
एसपी ‘सिंघम’ का कमालः 5 करोड़ रुपये की चरस के साथ यूपी का नशा माफिया गिरफ्तार
उन्होंने कहा कि गत वर्ष भी यहां बड़ा नुकसान हुआ था और यदि इस साल बरसात से पहले यह मलबा नहीं हटाया गया तो यहां बड़ी तबाही देखने को मिलेगी उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द मामला पर कोई कार्रवाई नहीं की गई तो लोगों के साथ में मजबूरन सड़कों पर उतरना पड़ेगा.
Tags: Himachal Police, Himachal pradesh, Mining on Himalayas, NahanFIRST PUBLISHED : May 14, 2024, 09:47 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed