‘बच्चा समझ गया जो राजनेता नहीं समझते’ जाते-जाते CJI ने किस मुद्दे पर सुनाया
CJI बीआर गवई ने विदाई भाषण में SC/ST आरक्षण में उप-वर्गीकरण का बचाव करते हुए कहा कि समानता का मतलब सभी को बराबर नहीं बल्कि पिछड़े वर्गों को विशेष अवसर देना है. उन्होंने बुलडोजर एक्शन के खिलाफ कदम को इस दौरान याद किया. साथ ही कहा कि वो रिटायरमेंट के बाद आदिवासियों के लिए काम करने की योजना बना रहे हैं.