PHOTOS: 125 मीटर लंबा 2270 टन वजनी इतना खास है देश का सबसे वजनी ट्रस ब्रिज
अब दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर जाम से मुक्ति मिल गई है. यहां देश का सबसे वजनी ट्रस ब्रिज शुरू हो गया है. लोड टेस्टिंग में पास होने के बाद बुधवार शाम से लेकर गुरुवार शाम तक ब्रिज को तकनीकी टीम की निगरानी में रखा गया था. टीम से क्लियरेंस मिलने के बाद एनएचएआइ ने एक्सप्रेस-वे को वाहनों के लिए खोलने की हरी झंडी दे दी. इस ब्रिज के इंजीनियर देवाशीष वर्मा ने बताया कि तीन दिन तक चले परीक्षण में अलग-अलग प्वाइंट पर ट्रकों में वजन डालने के बाद ट्रस ब्रिज को चेक किया गया.
