वास्तु दोष के कारण सरकारी निगम को भारी घाटा! उबारने के लिए हुआ ये बदलाव
वास्तु दोष के कारण सरकारी निगम को भारी घाटा! उबारने के लिए हुआ ये बदलाव
TSRTC के अधिकारियों का मानना है कि बस भवन में वास्तु दोष है. इस कारण ही TSRTC भारी घाटे में चल रहा है. इस दोष से उबरने के लिए बस भवन के मुख्य द्वार में बदलाव किया जा रहा है.
Vastu Dosh In TSRTC: तेलंगाना राज्य परिवहन निगम (TSRTC) इन दिनों एक अजीब परेशानी से जूझ रहा है. दरअसल, TSRTC के दफ्तर में वास्तु दोष पाया गया है. यह दफ्तर हैदराबाद के आरटीसी एक्स रोड पर है. इस दफ्तर का नाम बस भवन है.
टाइम्स ऑफ इंडिया अखबार में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक TSRTC के अधिकारियों का मानना है कि बस भवन में वास्तु दोष है. इस कारण ही TSRTC भारी घाटे में चल रहा है. इस दोष से उबरने के लिए बस भवन के मुख्य द्वार में बदलाव किया जा रहा है. बस भवन में दक्षिण दिशा की ओर खुलने वाले गेट को अब पूरब की ओर ले जाया जा रहा है. इससे परिवहन निगम के दिन सुधर जाएंगे.
अखबार ने निगम दफ्तर में हो रहे इस बदलाव से जुड़े एक अधिकारी के हवाले से लिखा है कि TSRTC भारी घाटे में चल रहा है. इस वक्स उसे 8200 करोड़ रुपये के राजस्व का घाटा हो रहा है. ऐसे में निगम की आर्थिक स्थिति बेहतर हो और वह फायदे में चले, इसके लिए बस भवन के मुख्य द्वार की दिशा बदली जा रही है.
अखबार ने अपनी रिपोर्ट में लिखा है कि बस भवन के दक्षिण दिशा की ओर खुलने वाले मुख्य द्वार को बंद कर दिया गया है. अब करीब 10 एकड़ में फैसे इस पूरे दफ्तर परिसर में नई रेलिंग लगाई गई है जिससे कि इसका वास्तु दोष ठीक हो सके. नया प्रवेश द्वार पूरब दिशा की ओर बनाया गया है जो वास्तु के हिसाब से सबसे बेहतर है. एक अधिकारी ने बताया कि पूरब दिशा जीवन को दर्शाता है और इससे प्रकाश और ऊर्जा का संचार होता है.
इस पूरे बदलाव से जुड़े अधिकारी ने बताया कि अक्टूबर के पहले सप्ताह तक काम पूरा कर लिया जाएगा. इतना ही नहीं इस दफ्तर को नया रूप देने के लिए यहां रखी गई निजाम काल की बस को भी हटा दिया गया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: HyderabadFIRST PUBLISHED : September 19, 2022, 13:00 IST