बांग्लादेशी हसीना पर आया हिमाचल के छोकरे का दिल मोनू ने महजवीन संग लिए 7 फेरे

Chamba Marriage News: हिमाचल प्रदेश में लगातार शादियों की चर्चा हो रही है. चंबा में नवंबर के बाद अब दिसंबर में एक और शादी की चर्चा है, क्योंकि चंबा के युवक ने बांग्लादेश की युवती से शादी की है. दिल्ली में दोनों की मुलाकात हुई थी और फिर वहीं से प्यार परवान चढ़ा. मुस्लिम युवती ढाका की रहने वाली है.

बांग्लादेशी हसीना पर आया हिमाचल के छोकरे का दिल मोनू ने महजवीन संग लिए 7 फेरे