केशव मौर्य कर रहे बगावत सुप्रिया के पोस्ट पर मिला जवाब- पहले अपना हाल देखो

Keshav Prasad Maurya News: यूपी भाजपा में जारी सियासी खटपट की खबरों के बीच सुप्रिया श्रीनेत ने हमला बोला है. कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने एक्स पर पोस्ट कर कहा है कि केशव प्रसाद मौर्य सीएम योगी से बगावत कर रहे हैं. इस पर उन्हें सोशल मीडिया यूजर ने करारा जवाब दिया है.

केशव मौर्य कर रहे बगावत सुप्रिया के पोस्ट पर मिला जवाब- पहले अपना हाल देखो
नई दिल्ली: क्या यूपी भाजपा में सब ठीक है? यह सवाल इसलिए भी क्योंकि केशव प्रसाद मौर्य ने लखनऊ से दिल्ली तक सियासी पारा बढ़ा दिया है. केशव प्रसाद मौर्य ने 48 घंटे के भीतर जेपी नड्डा से दो बार मुलाकात की है. पहले लखनऊ में कार्यकारिणी की बैठक में और अब मंगलवार को दिल्ली में. इन मुलाकातों के कई सियासी मायने निकाले जा रहे हैं. लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद से ही सीएम योगी और केशव मौर्य के बीच तनातनी की खबरें हैं. हालांकि, इसमें कितनी सच्चाई है, यह आने वाले समय में स्पष्ट हो जाएगा. इस बीच कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने एक्स पर पोस्ट कर कहा है कि केशव प्रसाद मौर्य सीएम योगी से बगावत कर रहे हैं. इस पर उन्हें सोशल मीडिया यूजर ने करारा जवाब दिया है. दरअसल, कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने केशव प्रसाद मौर्य का एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में वह भाजपा मुख्यालय में दिख रहे हैं. यहां वह मंगलवार को भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात करने पहुंचे थे. इस वीडियो के साथ सुप्रिया श्रीनेत ने एक्स पर लिखा, ‘यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य दिल्ली में हैं. लगातार नड्डा से मिल रहे हैं. राज्य में योगी के खिलाफ बगावत का मोर्चा इन्होंने ही सम्भाला है. किसके इशारे पर यह कर रहे हैं, इतना तो आप सब जानते ही हैं. जानकारी के लिए बता दूं यह साहेब अपना विधानसभा चुनाव हार गये थे.’ सुप्रिया श्रीनेत ने केशव मौर्य को लेकर एक्स पर वीडियो पोस्ट किया. सुप्रिया को मिला जवाब सुप्रिया श्रीनेत को उनके ही इस पोस्ट पर कई जवाब मिले हैं. अलग-अलग एक्स यूजर ने अलग-अलग तरीके से उन्हें जवाब दिया है. एक्स पर ही भाजपा प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने भी जवाब दिया. उन्होंने यहां तक कह दिया कि अफवाह फैलाने से पहले अपना हाल देख लीजिए. उन्होंने सुप्रिया श्रेनेत के चुनावी हार वाली खबर के स्क्रीनशॉट को चस्पा किया. वहीं एक यूजर ने लिखा, ‘हां, आप तो लोकसभा चुनाव में प्रचंड जनादेश से जीतीं थीं? मतलब दूसरे का उपहास उड़ाने से पहले सौ बार सोचिए. आपको दलित पिछड़ों का आगे बढ़ना अच्छा क्यों नहीं लगता. सवर्ण मानसिकता दिखा ही देती हैं.’ भाजपा प्रवक्ता ने सुप्रिया श्रीनेत को घेरा है. यूजर ने सुप्रिया श्रीनेत को घेरा अरुण बाजपेयी राजन नामक एक यूजर ने लिखा, ‘कांग्रेस अपना घर का घरौंदा संभाले. बीजेपी की चिंता न करे. अब इन मुद्दाविहिनों के अनुसार कोई छोटा नेता बड़े नेता से क्यों मिल रहा है? इस बात पर पोपोगंडा शुरू है, हद है.’ वहीं, दिनेश चौधरी नामक यूजर ने लिखा, ‘अरे वो तो चुनाव में हारे ही हैं,आप तो अपना जमानत ही जब्त करा चुकी हैं चुनाव में, बस राजा जी की जय करके साहेब को खुश रखो आप.’ दिल्ली में नड्डा से मिले मौर्य बता दें कि उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की. भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ केशव मौर्य की मुलाकात करीब एक घंटे तक चली. जेपी नड्डा के साथ बैठक के बाद भाजपा मुख्यालय से बाहर निकलते समय केशव प्रसाद मौर्य ने मीडियाकर्मियों के सामने कोई टिप्पणी नहीं की. केशव मौर्य की जेपी नड्डा के साथ हुई इस मुलाकात में क्या एंजेडा रहा इस पर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है. हालांकि नड्डा के साथ मौर्य की यह बैठक रविवार को प्रदेश की विस्तारित कार्यकारिणी की बैठक में उपमुख्यमंत्री के इस बयान के बाद महत्वपूर्ण मानी जा रही है कि ‘संगठन हमेशा सरकार से बड़ा होता है.’ रविवार को भी जेपी नड्डा से मुलाकात जेपी नड्डा ने भी इस सम्मेलन में भाग लिया, जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य में चुनावी हार के लिए अति आत्मविश्वास को जिम्मेदार ठहराया था. सीएम योगी ने कहा था कि पार्टी विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के प्रचार अभियान का प्रभावी ढंग से मुकाबला नहीं कर सकी. हालांकि, इसी बैठक में केशव मौर्य के ‘संगठन हमेशा सरकार से बड़ा होता है.’वाले बयान से घमासान शुरू है. इसी के बाद से कयासों का बाजार गर्म है. बयान और मुलाकातों के बाद ऐसी चर्चा है कि यूपी भाजपा में सबकुछ ठीक नहीं है. Tags: CM Yogi Adityanath, Keshav Maurya, Keshav prasad maurya, UP BJPFIRST PUBLISHED : July 17, 2024, 07:49 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed