BJP के आरोपों पर CM केसीआर की बेटी ने किया पलटवार कहा- कर सकती हूं मानहानि का मुकदमा

तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) की विधान परिषद सदस्य के. कविता ने दिल्ली की अब रद्द की जा चुकी आबकारी नीति को लेकर जारी विवाद में उनका और उनके परिवार का नाम घसीटने पर सोमवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर हमला बोला.

BJP के आरोपों पर CM केसीआर की बेटी ने किया पलटवार कहा- कर सकती हूं मानहानि का मुकदमा
हाइलाइट्ससीएम केसीआर की बेटी ने भाजपा द्वारा लगाए गए आरोपों को बेबुनियाद बताया है.BJP सांसद प्रवेश वर्मा ने दिल्ली की अब रद्द की जा चुकी आबकारी नीति को लेकर लगाया था आरोप.सूत्रों के मुताबिक सीएम केसीआर की बेटी मानहानि का मुकदमा दायर कर सकती हैं. हैदराबाद. तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) की विधान परिषद सदस्य के. कविता ने दिल्ली की अब रद्द की जा चुकी आबकारी नीति को लेकर जारी विवाद में उनका और उनके परिवार का नाम घसीटने पर सोमवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि वह इस मामले में भाजपा के दो नेताओं के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर कर सकती हैं. इनमें से एक नेता ने दावा किया था कि कविता ने शराब माफिया और आप सरकार के बीच ‘बिचौलिये’ की भूमिका निभाई थी. तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव की बेटी कविता ने कहा कि भाजपा नेताओं के आरोप ‘बेबुनियाद’ हैं. टीआरएस के सूत्रों के अनुसार वह दिल्ली से भाजपा सांसद प्रवेश वर्मा तथा एक अन्य नेता मनजिंदर सिंह सिरसा के खिलाफ मानहानि का मामला दायर करेंगी. उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘आज, मैं यह बिल्कुल साफ कर देना चाहती हूं कि भाजपा और उनकी पार्टी के सदस्यों द्वारा मेरे खिलाफ लगाये गये आरोप पूरी तरह बेबुनियाद हैं.’’ कविता ने कहा कि केंद्र में भाजपा नीत सरकार जो जांच चाहे कर सकती है, क्योंकि जांच एजेंसियां उसके नियंत्रण में हैं और वह पूरी तरह सहयोग करेंगी. कविता ने दावा किया कि चूंकि उनके पिता केसीआर केंद्र में भाजपा नीत सरकार की नीतियों के आलोचक हैं, इसलिए भाजपा उनके परिवार की प्रतिष्ठा को धूमिल करने का प्रयास कर रही है. उन्होंने कहा कि उनके परिवार में ‘‘लड़ाकू लोग हैं, जो अपनी लड़ाई में कभी पीछे नहीं हटेंगे. आज, अगर आप हमें कुछ बेबुनियाद आरोप लगाकर नीचा दिखाना चाहते हैं, तो यह निराधार रहेगा। इससे कोई नतीजा नहीं निकलेगा.’’ उन्होंने कहा कि केंद्र में भाजपा विपक्ष की आवाज को दबाने का हरसंभव प्रयास कर रही है. भाजपा सांसद प्रवेश वर्मा ने दिल्ली की अब रद्द की जा चुकी आबकारी नीति को लेकर जारी विवाद में तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव (केसीआर) को खींचते हुए रविवार को आरोप लगाया कि उनके परिवार के सदस्यों ने नीति बनाए जाने के संबंध में यहां के पांच सितारा होटल में हुई बैठकों में भाग लिया था. वर्मा ने कहा कि तेलंगाना में ‘‘इसी प्रकार की’’ आबकारी नीति है और यह पश्चिम बंगाल में भी लागू की गई है. उन्होंने आरोप लगाया, “तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव के परिवार के सदस्यों ने दिल्ली की आबकारी नीति बनाने के लिए ओबरॉय होटल में आयोजित बैठकों में शिरकत की थी. केसीआर के परिवार ने पंजाब में इसी प्रकार की नीति लागू कराई. उन्होंने (दिल्ली के उपमुख्यमंत्री) मनीष सिसोदिया और (मुख्यमंत्री) अरविंद केजरीवाल के साथ मिलकर दिल्ली के लिए एक योजना बनाई.’’ वर्मा ने यह भी आरोप लगाया कि ‘‘शराब माफिया और आप सरकार के बीच, तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर की बेटी कविता ने एक बिचौलिए की तरह काम किया.” दिल्ली सरकार की आबकारी नीति 2021-22 में कथित अनियमितताओं के मामले में सीबीआई ने 19 अगस्त को सिसोदिया के आवास समेत 31 स्थानों पर छापेमारी की थी. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: CM KCR, TRSFIRST PUBLISHED : August 22, 2022, 19:18 IST