काशी के संतों ने पीएम मोदी से की मांग सनातनियों को सौंपें कुतुब मीनार
पूर्व एएसआई निदेशक धर्मवीर शर्मा ने दावा किया कि कुतुब मीनार सनातनियों की एक वेधशाला थी. इस दावे के बाद काशी के साधु संतों ने पीएम मोदी से मांग की है कि कुतुब मीन को सनातियों के हाथों से सौंप देना चाहिए और वहां एक भव्य मंदिर बनाना चाहिए. आइए जानते हैं काशी के साधु संतों ने क्या कहा...