वैष्णव देवी के साथ घाटी की सैर 3 घंटे में श्रीनगर पहुंचाएगी वंदेभारत!

Katra to Srinagar Vande Bharat: भारतीय रेलवे जल्द ही कटरा से श्रीनगर के बीच वंदेभारत शुरू होने वाली है. इसके लिए संभावित टाइमिंग भी आ गई है. यह सफर करीब तीन घंटे में पूरा होगा.

वैष्णव देवी के साथ घाटी की सैर 3 घंटे में श्रीनगर पहुंचाएगी वंदेभारत!
Katra to Srinagar Vande Bharat: अगर आप माता वैष्णव देवी का दर्शन करने जा रहे हैं तो कश्मीर की खूबसूरत वादियों को दीदार करना मत भूलिए. इसके लिए अब आपको अलग से प्लानिंग करने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी. दरअसल, कटरा से श्रीनगर के बीच अब जल्द ही ट्रेन सेवा शुरू होने वाली है. इसके लिए संभावित टाइमिंग भी सामने आ गई है. रेलवे के ऑपरेशन विभाग ने संभावित टाइमिंग उत्तर रेलवे मुख्यालय भेज दी है. इसके बाद रेलवे बोर्ड पर अंतिम फैसला लेगा. रेल मंत्रालय के मुताबिक श्रीनगर कटरा रेल मार्ग तैयार हो गया है. इसमें ट्रायल भी शुरू हो चुका है. ट्रायल पूरा होने के बाद ट्रेनों की आवाजाही शुरू हो जाएगी. पहली ट्रेन माता वैष्‍णो देवी कटरा से बारामूला के बीच चलाई जाएगी. इसके लिए वंदेभारत ट्रेन का चुनाव किया गया है. सर्दियों के मौसम में श्रीनगर और आसपास का तापमान माइनस में चला जाता है. इसलिए वंदेभारत ट्रेन यहां के मौसम को देखते हुए सबसे बेहतर विकल्‍प है. रिपोर्ट के मुताबिक ऑपरेशन विभाग की ओर से प्रपोज की टाइमिंग के मुताबिक वंदे भारत के साथ-साथ नई मेल एक्सप्रेस ट्रेनों को भी जगह दी गई है. प्लानिंग के मुताबिक वंदे भारत कटरा (एसवीडीके) से सुबह 08:10 बजे प्रस्थान करेगी और श्रीनगर रेलवे स्टेशन पर सुबह 11:20 बजे पहुंचेगी. वापसी में वंदे भारत श्रीनगर रेलवे स्टेशन से दोपहर 12:45 बजे प्रस्थान करेगी और दोपहर 03:55 बजे पहुंचेगी. प्रपोजल को पहले उत्तर रेलवे मुख्यालय बड़ौदा हाउस और उसके बाद रेल बोर्ड भेजा जाएगा, जहां इस पर आखिरी फैसला होगा. उधमपुर बारामुल्लाह रेल लिंक प्रोजेक्ट में कटरा से संगलदान तक अभी रेलगाड़ियां नहीं चलती हैं. पूरे सेक्शन पर बचे हुए हिस्से के सीआरएस इंस्पेक्शन के बाद जल्दी ही चालू किया जा सकता है. इसी सेक्शन पर दुनिया का सबसे ऊंचा रेप ब्रिज, चेनाब ब्रिज और भारत का इकलौता केबल आधारित रेल ब्रिज है. Tags: Katra, Vande bharatFIRST PUBLISHED : January 2, 2025, 11:34 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed