4 रुपये में बेच दिए 1260 रुपये वाले शेयर करोड़पति बन गए इस कंपनी के मजदूर!
4 रुपये में बेच दिए 1260 रुपये वाले शेयर करोड़पति बन गए इस कंपनी के मजदूर!
Stock Gift to Employee : एक तरफ जहां कंपनियां सिर्फ मुनाफा कमाकर अपना खजाना भरने पर जोर देती हैं, वहीं, खनन करने वाली एक कंपनी ने अपने मजदूरों और कर्मचारियों को शेयर बांटकर एक झटके में करोड़पति बना दिया.
नई दिल्ली. आपने ऐसी हजारों कंपनियां देखी होंगी, जो अपने कर्मचारियों से काम कराकर सिर्फ मुनाफा कमाने पर जोर देती हैं. लेकिन, आज हम आपको एक ऐसी कंपनी और उसके मालिक की दरियादिली बताएंगे जिन्होंने न सिर्फ मुनाफा कमाया, बल्कि इसे अपने कर्मचारियों को बांटा और उनके कई कर्मचारी तो एक झटके में करोड़पति बन गए. ऐसा भी नहीं है कि ये कर्मचारी कोई मैनेजर, सीईओ या टीम लीडर हैं. ये सभी खदान में काम करने वाले मजदूर हैं.
हम बात कर रहे हैं लॉयड्स मेटल्स एंड एनर्जी लिमिटेड (LMEL) की जो महाराष्ट्र के माओवादी प्रभावित जिले गढ़चिरौली में आयरन ओर का खनन कर रही है. इस कंपनी ने बुधवार को अपने करीब 6,000 कर्मचारियों को कंपनी के शेयर बांट दिए. इन शेयरों के एवज में बेहद मामूली रकम ली गई. शेयर बाजार को देखें तो लॉयड्स मेटल्स एंड एनर्जी लिमिटेड के शेयरों का भाव करीब 1,260 रुपये पर था, लेकिन कंपनी ने इन स्टॉक्स को महज 4 रुपये प्रति शेयर की मामूली रकम पर अपने कर्मचारियों यानी मजदूरों को गिफ्ट कर दिया.
ये भी पढ़ें – भर गया सरकार का खजाना! दिसंबर से 1.77 लाख करोड़ रुपये रहा जीएसटी कलेक्शन, सबसे ज्यादा कहां से कमाई
मजदूर-कर्मचारी बन गए मालिक
कंपनी की इस यूनिट ने कई आत्मसमर्पण किए हुए माओवादियों को भी नौकरी दी है. जिन 6,000 कर्मचारियों को शेयर दिए गए हैं, उनमें से 80% लाभार्थी माइन और प्लांट के कर्मचारी हैं. प्रबंधन का कहना है कि हाल के वर्षों में यह एकमात्र कंपनी है जहां स्टॉक आवंटन योजना के लाभार्थी मुख्य रूप से कर्मचारी होंगे. इस कदम से जिले की एकमात्र प्रमुख औद्योगिक इकाई के कर्मचारी भी इस वेंचर में हिस्सेदार बन गए हैं.
1,000 करोड़ रुपये के हैं कुल शेयर
बाजार पूंजीकरण के हिसाब से देखें तो कर्मचारियों को बांटे गए शेयरों की कुल कीमत 1,000 करोड़ रुपये बताई जाती है. ये कर्मचारी गढ़चिरौली और अन्य आदिवासी क्षेत्रों के दूरदराज के हिस्सों से आते हैं. शेयर सर्टिफिकेट्स को पद्मश्री आदिवासी सामाजिक कार्यकर्ता तुलसी मुंडा, जो कंपनी की ओडिशा यूनिट में काम करती हैं और दो आत्मसमर्पण किए हुए माओवादियों को मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस द्वारा सौंपा गया.
एक झटके में बन गए करोड़पति
70 वर्षीय तुलसी मुंडा को 10,000 शेयर मिले, जिनकी कीमत ₹1.25 करोड़ से अधिक है. महाराष्ट्र के सीएम फडणवीस ने कंपनी के प्रबंध निदेशक बी प्रभाकरण की सराहना की, जिन्होंने ऐसे इलाके में खनन करने की हिम्मत दिखाई जहां कोई नहीं जाना चाहता. मुख्यमंत्री ने कर्मचारियों से कहा कि ये शेयर उन्हें कंपनी का मालिक बना देंगे. पांच साल और इंतजार करें तो आपको पांच गुना रिटर्न मिलेगा.
किसे बांटे गए शेयर
सभी कर्मचारियों को जिन्होंने कंपनी में दो साल पूरे किए थे, उनके कार्यकाल के आधार पर शेयर दिए गए. एक कर्मचारी को न्यूनतम 100 शेयर मिले हैं, जिसकी कीमत मौजूदा भाव से 1.20 लाख रुपये से अधिक है. शेयरों की संख्या नौकरी के साल के हिसाब से बढ़ती गई है. मुख्यमंत्री ने कहा कि कर्मचारियों के लिए कोई लॉक-इन अवधि नहीं है और आने वाले दिनों में प्रदर्शन के आधार पर आवंटन बढ़ाने की योजना है.
Tags: Business news, Share market, Stock MarketsFIRST PUBLISHED : January 2, 2025, 11:26 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed