36 रिक्शे 3000 किलोमीटर! तमिलनाडु से कच्छ तक के इस रोमांचक मिशन में क्या हुआ

Gujarat News: शिशुकुंज इंटरनेशनल फाउंडेशन के 108 युवाओं ने 36 रिक्शों में 3000 किलोमीटर की साहसिक यात्रा पूरी की। इस यात्रा का उद्देश्य ज़रूरतमंद बच्चों के लिए धन जुटाना था. 12 दिनों में कठिन रास्तों को पार करते हुए, इस समूह ने भुज में पहुंचकर शिक्षा के क्षेत्र में बदलाव का संदेश दिया.

36 रिक्शे 3000 किलोमीटर! तमिलनाडु से कच्छ तक के इस रोमांचक मिशन में क्या हुआ
कच्छ: गुजरात के कच्छ जिला अपनी भूगोलिक विविधताओं के लिए प्रसिद्ध है, जहां रेगिस्तान, पहाड़ और समंदर एक साथ मिलते हैं. इन कारणों से देश-विदेश के पर्यटक कच्छ की ओर आकर्षित होते हैं. रणोत्सव शुरू होने के बाद यहां आने वाले पर्यटकों की संख्या में भारी इजाफा हुआ है. इसी दौरान, तमिलनाडु के रामेश्वरम से शिशुकुंज इंटरनेशनल फाउंडेशन के युवाओं का एक दल रिक्शे पर सवार होकर कच्छ पहुंचा. 36 रिक्शों में 3000 किलोमीटर की यात्रा बता दें कि शिशुकुंज इंटरनेशनल फाउंडेशन के युवाओं का यह समूह तमिलनाडु के रामेश्वरम से भुज के लिए 36 रिक्शों में रवाना हुआ. कुल 108 युवा भाई-बहन 36 रिक्शों में सवार होकर 3000 किलोमीटर की लंबी यात्रा तय करके कच्छ पहुंचे. उन्होंने कठिन रास्तों और कई बाधाओं को पार करते हुए यह सफर 12 दिनों में पूरा किया. भुज पहुंचने पर उनका खास स्वागत किया गया. “हमने 3000 किलोमीटर का सफर तय किया” रिक्शे में आईं श्वेताबेन ने ‘लोकल 18’ से बात करते हुए कहा, “मैं लंदन में रहती हूं. हमने रामेश्वरम से रिक्शे चलाना शुरू किया और 3000 किलोमीटर का सफर तय किया. हमें यहां पहुंचने में करीब 12 दिन लगे. इस यात्रा के दौरान हमने ज़रूरतमंद बच्चों के लिए धन जुटाया है. इस धन से एक स्कूल का निर्माण किया जाएगा. मेरे बच्चे भी मेरे साथ आए हैं और वे अन्य बच्चों को खेल और अंग्रेज़ी सिखाएंगे. यहां आकर हमें बहुत मज़ा आया.” पुष्पा पतंगों ने मचाया बाजार में धमाल! राजकोट में क्यों हो रही है इनकी इतनी बिक्री? शिशुकुंज इंटरनेशनल फाउंडेशन का उद्देश्य शिशुकुंज इंटरनेशनल फाउंडेशन एक वैश्विक संगठन है, जो गरीब और मध्यम वर्गीय बच्चों की शिक्षा, ज़रूरतमंदों की मदद और आपदाओं के समय प्रबंधन के लिए सेवाएं प्रदान करता है. इसका मुख्य उद्देश्य गरीब और बेसहारा बच्चों को शैक्षिक सुविधाएं उपलब्ध कराना है. भुज पहुंचते ही शिशुकुंज इंटरनेशनल फाउंडेशन के एनआरआई कच्छियों ने घोषणा की कि जल्द ही “सेवा इंटरनेशनल” के तहत शिशुकुंज एजुकेशन कॉम्प्लेक्स के लिए बड़ा दान दिया जाएगा. Tags: Local18, Special ProjectFIRST PUBLISHED : January 2, 2025, 11:04 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed