2 कमरों के मकान में रहने वाली बुजर्ग महिला को आया 21 लाख रुपये बिल तो ढोल और मिठाई लेकर पहुंची बिजली दफ्तर

Huge Electricity Bill: बिजली बिल में देखा गया तो उसमें 99 हजार रीडिंग आई हुई थी, जबकि 2 किलोवाट मीटर में इतनी रीडिंग साल भर में भी नहीं आ सकती है. महिला का कहना है कि उसके पास आखिरी उपाय केवल घर बेचना है, वह भी शायद इतने रुपये में नहीं बिकेगा कि वह बिल भर लें.

2 कमरों के मकान में रहने वाली बुजर्ग महिला को आया 21 लाख रुपये बिल तो ढोल और मिठाई लेकर पहुंची बिजली दफ्तर
हाइलाइट्समहिला 60 गज के घर में अकेले रहती है और मित्तल फैक्टरी में मजदूरी का काम करती है.सुमन का कहना है कि उसके पास बिल भरने के लिए पैसे नहीं है और वह घर बेचेगी. पानीपत. हरियाणा में साठ गज के  मकान में रहने वाली एक बुजुर्ग को बिजली विभाग ने 22 लाख रुपये के करीब बिजली भेजा. विरोध में बुजुर्ग महिला ने निगम के दफ्तर के बाहर ढोल बजवाए और मिठाई बांदी. दरअसल, पानीपत में सबडिवीजन बिजली निगम कार्यालय में बिजली बिल ज्यादा आने पर अलग तरह से खुशी मनाई गई. संत नगर की रहने वाली 65 वर्षीय महिला सुमन का 60 गज के घर का बिजली बिल 21 लाख 89 हजार रुपये आया है, जिसके बाद उन्होंने बिजली निगम में ढोल बजवाया और अधिकारियों के लिए मिठाई लेकर पहुंच गई. बुजुर्ग महिला सुमन का कहना है कि उसके पास बिल भरने के लिए पैसे नहीं है और वह अब अपना घर बेचने जा रही हैं, जिसकी खुशी में उन्होंने निगम में ढोल बजवाए हैं. सुमन अपने 60 गज के घर में अकेले रहती है और मित्तल फैक्टरी में मजदूरी का काम करती है. आपके शहर से (पानीपत​) हरियाणा उत्तर प्रदेश बिहार मध्य प्रदेश राजस्थान उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ हिमाचल प्रदेश महाराष्ट्र पंजाब पानीपत​ अंबाला करनाल कुरुक्षेत्र कैथल चरखी दादरी गुड़गांव चंडीगढ़ जींद झज्जर पंचकुला पानीपत​ पलवल फतेहाबाद फरीदाबाद भिवानी महेंद्रगढ़ मेवात यमुनानगर रेवाड़ी रोहतक सिरसा सोनीपत हिसार हरियाणा: यमुनानगर में NIA टीम की दबिश, हाल ही में जेल से छुटे सिमरनजीत बाबा को उठाया हरियाणा: भिवानी में ससुर ने पिता को पंचायत में किया बेइज्जत, बेटे ने लगा ली फांसी, 6 पर मामला दर्ज हरियाणाः देश के लिए शहीद हुए 24 साल के कैप्टन निदेश यादव, दो बहनों के थे इकलौते भाई हरियाणा पंचायत चुनावः JJP नेता की पत्नी और BJP समर्थित पाले गुर्जर की बहू चुनाव हारी हरियाणा पंचायत चुनावः BJP को झटका, शिक्षामंत्री के इलाके में कांग्रेस का परचम, बसपा भी खुश हरियाणाः खापें भी हुई एकजुट, किसान आंदोलन दोबारा शुरू करने का दिया अल्टीमेटम हरियाणाः बाइक पर जा रहे चाचा-चाची को भतीजे ने मारी गोलियां, मचा हड़कंप हरियाणाः  समालखा में दो युवकों पर चाकू और लाठी से हमला, एक की मौत, दूसरा घायल हरियाणाः 20 दिन पहले युवक की हुई शादी, पत्नी मायके गई तो 6 साल के बच्चे से किया कुकर्म गुरुग्राम में दलेर मेहंदी का फार्महाउस सील, अवैध निर्माण का आरोप हरियाणा: जिला परिषद चुनाव में वोटर्स ने बड़ी पार्टियों को नकारा, निर्दलीयों का रहा बोलबाला हरियाणा उत्तर प्रदेश बिहार मध्य प्रदेश राजस्थान उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ हिमाचल प्रदेश महाराष्ट्र पंजाब पानीपत​ अंबाला करनाल कुरुक्षेत्र कैथल चरखी दादरी गुड़गांव चंडीगढ़ जींद झज्जर पंचकुला पानीपत​ पलवल फतेहाबाद फरीदाबाद भिवानी महेंद्रगढ़ मेवात यमुनानगर रेवाड़ी रोहतक सिरसा सोनीपत हिसार पहले भी आया था 12 लाख रुप.ये बिल बता दें कि साल 2019 में संत नगर की रहने वाली सुमन का बिजली बिल अचानक 12 लाख रुपये आया था, जबकि पिछले महीने उन्होंने सारा बिल भर दिया था. सुमन ने बताया कि 12 लाख रुपये उसके पास नहीं है, जिसके कारण वे बिल नहीं भर पाईं और लगातार इस बिल पर ब्याज लगता जा रहा है. बिजली बिल में देखा गया तो उसमें 99 हजार रीडिंग आई हुई थी, जबकि 2 किलोवाट मीटर में इतनी रीडिंग साल भर में भी नहीं आ सकती है. महिला का कहना है कि उसके पास आखिरी उपाय केवल घर बेचना है, वह भी शायद इतने रुपये में नहीं बिकेगा कि वह बिल भर लें. क्या कहता है विभाग सबडिवीजन बिजली निगम के एसडीओ नरेंद्र जागलान का कहना है कि महिला का जो बिजली बिल का कनेक्शन है, वह उनकी डिवीजन के अंदर है नहीं आता है, इसलिए वह बिजली बिल को ठीक नहीं कर सकते हैं. महिला को अपना बिजली बिल ठीक करवाने के लिए किला स्थित डिवीजन पर जाना पड़ेगा और तभी उनका बिजली का बिल ठीक होगा. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Electricity bill, Haryana Government, Panipat NewsFIRST PUBLISHED : November 30, 2022, 11:15 IST