Bihar Chunav: कुशवाहा के बाद यह कौन सी जाति जिसपर लालू-तेजस्वी ने डाल दी नजर!
Bihar Chunav 2025: बिहार चुनाव की तैयारियां तेज हो गई हैं और राजनीतिक दल अपने सियासी तरकश और तीर तैयार करने में जुट गए हैं. इसको लेकर जातीय समूहों पर दावेदारी और अपने पाले में करने की कवायद भी पार्टियां कर रही हैं. इसी कड़ी में राजद मुसहर भुईयां समाज को जोड़ने की कोशिश कर रही है और लालू यादव के साथ तेजस्वी यादव भी सक्रिय हैं.
