कश्मीर: भूस्खलन की वजह से फंसी एंबुलेंस तो सेना की मदद से अस्पताल पहुंचा नवजात
कश्मीर: भूस्खलन की वजह से फंसी एंबुलेंस तो सेना की मदद से अस्पताल पहुंचा नवजात
हृदय की बीमारी से ग्रस्त 20 दिन के नवजात बच्चे को इलाज के लिए श्रीनगर (Srinagar) ले जाते वक्त एक एंबुलेंस रामबन में भूस्खलन की वजह से फंस गई. मुश्किल के इस समय में सेना बचाव के लिए सामने आई.
हाइलाइट्सएंबुलेंस में था हृदय रोग से ग्रसित 20 दिन का बच्चा रामबन के भूस्खलन में फंस गई थी एंबुलेंस भारतीय सेना की मदद से अस्पताल पहुंचा बच्चा
बनिहाल/जम्मू. हृदय की बीमारी से ग्रस्त 20 दिन के नवजात बच्चे को इलाज के लिए श्रीनगर (Srinagar) ले जाते वक्त एक एंबुलेंस रामबन में भूस्खलन की वजह से फंस गई. मुश्किल के इस समय में सेना बचाव के लिए सामने आई. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि नूरबाग के इशान मुनीर वेंटिलेटर पर था और बृहस्पतिवार को उसे दिल्ली से श्रीनगर के एसकेआईएमएस अस्पताल ले जाया जा रहा था तभी उसकी एंबुलेंस पंथयाल पुल पर फंस गई.
उन्होंने बताया कि एंबुलेंस में रखे सिलेंडर में ऑक्सीजन खत्म हो रही थी तभी डिगडूल शिविर से सेना के जवान मौके पर पहुंचे और पहाड़ों से गिरती चट्टानों के बीच बच्चे को सुरक्षित दूसरी ओर ले आए. अधिकारियों ने बताया कि बच्चे को रामबन जिला अस्पताल ले जाया गया और सेना की ओर से 24 हजार लीटर की ऑक्सीजन की व्यवस्था करने के बाद उसे श्रीनगर के लिए रवाना किया गया. उन्होंने बताया कि एंबुलेंस को सेना की सुरक्षा में आगे ले जाया गया ताकि वह बनिहाल-काजीगुंड सुरंग को बिना किसी बाधा के पार कर जाए.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Indian army, Jammu kashmir, SrinagarFIRST PUBLISHED : July 29, 2022, 23:04 IST