उद्धव ठाकरे को बड़ा झटका! शिवसेना के 12 सांसद बनायेंगे अलग समूह लोकसभा अध्यक्ष से मिलने की तैयारी

शिवसेना के 19 में से 12 सांसद(एमपी) एकनाथ शिंदे गुट में शामिल होने का फैसला लिया है. उन्होंने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला से मिलकर उन्हें अनौपचारिक पत्र सौपने का फैसला लिया है.

उद्धव ठाकरे को बड़ा झटका! शिवसेना के 12 सांसद बनायेंगे अलग समूह लोकसभा अध्यक्ष से मिलने की तैयारी
हाइलाइट्सशिवसेना के 12 सांसद ने अलग गुट बनाने के फैसलाअलग गुट कुल 12 सांसद महाराष्ट्र से हैं मुंबई. शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे की परेशानी कम होते नहीं दिख रही है. राज्य विधान सभा में उनके विधायकों ने तो साथ छोड़ा हीं, इधर उनके 12 संसद शिवसेना से अलग गुट बनाने के तैयारी में हैं. शिवसेना के एक सांसद ने सोमवार को दावा किया कि पार्टी के 19 में से कम से कम 12 सांसद लोकसभा में एक अलग समूह बनायेंगे और इस संबंध में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को एक औपचारिक पत्र सौंपने के लिए उनसे मिलेंगे. उद्धव ठाकरे की अगुवाई वाली शिवसेना कुछ सप्ताह पहले दो फाड़ हो गयी थी तथा 40 विधायक एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाले गुट में शामिल हो गये थे. शिवसेना के एक सांसद ने कहा, “आज मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे द्वारा आयोजित एक ऑनलाइन बैठक में हम शामिल हुए. हमने राहुल शेवाले (मुंबई से सांसद) के नेतृत्व में एक अलग समूह बनाने का फैसला किया है. लोकसभा वह हमारे समूह के नेता होंगे.” उन्होंने कहा कि शिवसेना के सांसदों– विनायक राउत, अरविंद सावंत, गजानन कीर्तिकर, संजय जाधव, ओम राणे निम्बालकर और राजन विचार सोमवार को शिंदे द्वारा बुलायी गयी बैठक में शामिल नहीं हुए, जबकि महाराष्ट्र से शिवसेना के 12 सासंदों ने इसमें हिस्सा लिया. लोकसभा में शिवसेना के 19 सांसद हैं, जिनमें से 18 महाराष्ट्र से हैं. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Eknath Shinde, Maharashtra, Shiv sena, Uddhav thackerayFIRST PUBLISHED : July 18, 2022, 21:19 IST