आसमान से कड़कड़ाती बिजली धरती पर गिरी जमीन से फूट पड़ी पानी की धार फिर

Kasganj News: यूपी में बारिश का दौर शुरू हो गया है. कई इलाकों में आसमानी बिजली गिर रही है, इसमें कुछ लोगों की जान जा चुकी है, लेकिन यूपी के कासगंज में कुछ अनोखा ही हो गया. यहां आसमान से बिजली सीधे जमीन पर गिरी तो पानी की धार फूट पड़ी. आइए जानते हैं पूरी कहानी...

आसमान से कड़कड़ाती बिजली धरती पर गिरी जमीन से फूट पड़ी पानी की धार फिर
रिपोर्टः Ajyendra Sharma कासगंजः उत्तर प्रदेश के कासगंज में ऐसी घटना हुई जिसे सुनकर हर कोई हैरान है. यहां बारिश के दौरान आसमान में तेज बिजली कड़क रही थी. कुछ देर में आसमान से बिजली सीधे जमीन पर गिर गई. इससे हल्का गड्ढा हुआ, तो पानी की धार निकलने लगी. देखते ही देखते यहां तालाब की तरह पानी जमा हो गया. अब इस अजीबो-गरीब घटना को देखने के लिए गांव वालों समेत अलग-अलग इलाकों के लोगों की भीड़ लग रही है. आकाशीय बिजली गिरने की यह घटना कासगंज जिले के कोतवाली सदर इलाके के डोराई गांव की है. गांव वालों का कहना है कि शनिवार शाम को यहां बारिश हुई थी. इसी दौरान अचानक बिजली गिर गई. इससे जमीन में गड्ढा हो गया और वहां से पानी निकलने लगा. देखते ही देखते बड़े इलाके में पानी भर गया. उसे गड्ढे से लगातार पानी निकल रहा है. ऐसे में यह घटना रहस्यमयी प्रतीत हो रही है. यह भी पढे़ंः शिक्षक का नियुक्ति पत्र देखते ही भड़क गया अफसर, बोला-ये सिग्नेचर किसका है…? पड़ककर ले गया थाने, मच गया हंगामा इस रहस्यमयी घटना को इलाके के लोग चमत्कार मान रहे हैं तो, कई लोगों कहना है कि यह भगवान को कोई संकेत है. इसे देखने के लिये लोगों की भीड़ लग रही है. बता दें कि जहां बिजली गिरी वहां एक गड्ढा हो गया है. उसमें से बुलबुले छोड़ता हुआ पानी बाहर निकल रहा है. आसपास कुछ मीटर तक के हिस्से में जल जमाव हो गया है. एक ग्रामीण रवि ने बताया कि यहां बिजली गिरी थी, जिससे एक फिट का गड्ढा हो गया था. फिर वह फैल गया और पानी निकलने लगा, तब से पानी लगातार ही निकल रहा है. यहां कोई बोरिंग या पाइपलाइन भी नहीं है. ग्रामीणों ने कहा कि बिजली गिरते हमने खुद देखा है. ऐसे में अब उस पानी देखने के लिये लोगों की भीड़ जमा हो रही है, हालांकि पानी निकलने का कारण अब तक स्पष्ट नहीं हो सका है. Tags: Kasganj news, UP news, Uttar pradesh newsFIRST PUBLISHED : June 30, 2024, 16:26 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed