कम बजट में विदेश से पढ़ाई कैसे करें मिल जाएगा एडमिशन बस नोट करें खास टिप्स

Abroad Education: विदेशी यूनिवर्सिटी से पढ़ाई करने का सपना देख रहे स्टूडेंट्स कम बजट में भी ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका में स्थित यूनिवर्सिटी से डिग्री हासिल कर सकते हैं. विदेशी यूनिवर्सिटी में एडमिशन से पहले बजट आदि तय कर लेना चाहिए. इससे किसी भी तरह की फाइनेंशियल समस्या से बचने में मदद मिलेगी.

कम बजट में विदेश से पढ़ाई कैसे करें मिल जाएगा एडमिशन बस नोट करें खास टिप्स
नई दिल्ली (Abroad Education). हर साल बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स विदेश जाकर पढ़ाई करते हैं. ज्यादातर विदेशी यूनिवर्सिटी में साल में 2 बार यानी 2 सत्रों में एडमिशन होते हैं. भारतीय स्टूडेंट्स अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, रशिया, कजाकिस्तान आदि जगहों में स्थित यूनिवर्सिटी के एमबीबीएस और एमबीए जैसे पाठ्यक्रमों में एडमिशन लेते हैं. अगर आप विदेश से पढ़ाई करने का सपना देख रहे हैं तो बजट पहले ही तय कर लें. उसके आधार पर ही किसी यूनिवर्सिटी में आवेदन करें. कम बजट में विदेश से पढ़ाई कैसे करें? बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स इस सवाल का जवाब ढूंढते हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें, ऐसे कई तरीके हैं, जिनसे आप कम बजट में विदेश जाकर अपनी पढ़ाई पूरी कर सकते हैं. इन्हें आजमाने से आप किसी भी तरह के फाइनेंशियल क्राइसिस से बच जाएंगे. इसके लिए कहीं भी आवेदन करने से पहले वहां की स्कॉलरशिप, भारतीय स्टूडेंट्स के लिए फायदे, एजुकेशन लोन जैसी जरूरी चीजें पता कर लेनी चाहिए (Abroad MBBS Fees). Foreign University Admission: बजट के हिसाब से हो यूनिवर्सिटी किसी भी विदेशी यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने से पहले अपना बजट तय करना जरूरी है. इससे आप पर या आपके परिवार पर आर्थिक दबाव नहीं पढ़ेगा और आप बिना किसी स्ट्रेस के अपनी पढ़ाई पूरी कर सकेंगे. जानिए फाइनेंशियल क्राइसिस से बचने के लिए क्या करें- एजुकेशन लोन (Education Loan)- अगर आपने विदेशी यूनिवर्सिटी में एडमिशन हासिल करने का मूड बना लिया है तो विभिन्न बैंक द्वारा दिए जाने वाले एजुकेशन लोन की जानकारी जुटा लें. स्कॉलरशिप (Scholarship)- कई यूनिवर्सिटी स्टूडेंट्स को खास स्कॉलरशिप देती हैं. आप उनके बारे में पता कर सकते हैं. कुछ यूनिवर्सिटी इंडियन स्टूडेंट्स को अलग से भी स्कॉलरशिप देती हैं. पार्ट टाइम जॉब (Part Time Jobs)- कुछ देशों में इंटरनेशनल स्टूडेंट्स को पढ़ाई के साथ पार्ट टाइम जॉब करने का अवसर दिया जाता है. इससे पॉकेट मनी लायक खर्च आसानी से निकाला जा सकता है. यह भी पढ़ें- नीट पर बवाल! सिलेबस के बाहर से पूछ लिया सवाल, 2 हफ्तों में देना होगा जवाब Cheap Education Abroad: किन देशों में सस्ती है पढ़ाई? अगर आप कम बजट में पढ़ाई करना चाहते हैं तो सबसे पहले उन देशों की लिस्ट तैयार कर लें, जहां पढ़ाई सस्ती है. इसके बाद अपनी पसंद व क्वालिफिकेशन के हिसाब का कोर्स सेलेक्ट कर लें. मान लीजिए आप विदेश से एमबीबीएस करना चाहते हैं तो भारत के मुकाबले रशिया, चीन, कजाकिस्तान जैसे देशों में इसकी फीस कम है. वहीं, अमेरिका से एमबीबीएस करना काफी महंगा सस्ता पड़ सकता है. कहीं का भी बजट बनाते समय फीस के साथ ही रहने-खाने का खर्च भी देख लें. यह भी पढ़ें- भारत में हैं 1113 यूनिवर्सिटी, 40 हजार से ज्यादा कॉलेज, नकली को कैसे पहचानें? Tags: Abroad Education, Education Loan, Education news, Foreign universityFIRST PUBLISHED : June 30, 2024, 16:21 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed