शौच करने गया था मारपीट के बाद जहर देकर मार डाला मौत से पहले वीडियो बनाया

Nuh Murder Case: पुलिस का कहना है कि जो भी जांच में साक्ष्य सामने आएंगे उस आधार पर कार्रवाई की जाएगी. मौत के असली कारणों का तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने और पुलिस की जांच के बाद ही पता चलेगा.

शौच करने गया था मारपीट के बाद जहर देकर मार डाला मौत से पहले वीडियो बनाया
नूंह. हरियाणा के नूंह जिले के फिरोजपुर झिरका थाना क्षेत्र अंतर्गत में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहा पर गांव बसईमेव में पारिवारिक विवाद में एक युवक को जहर देकर मौत के घाट उतार दिया गया है. परिजनों का आरोप है कि जब युवक सुबह शौच के लिए गांव के पहाड़ों की तरफ गया, उसी समय आरोपियों ने उसे जहर दे दिया. उधर, युवक सोनू ने मरने से पहले करीब 1 मिनट की वीडियो जारी किया और अपने साथ हुई घटना की जानकारी दी. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अल आफिया अस्पताल मांडीखेड़ा में रखवा दिया है. पुलिस को दी शिकायत में सोनू की पत्नी मनीषा ने बताया कि कई महीनों से उनके परिवार के ही हुकम चंद,अनीता, हरीचंद, तुलसीराम और अशोक से लेन–देन का विवाद चल रहा था. 28 अप्रैल को उक्त लोगों से उनके परिवार का झगड़ा हुआ था. उसी दौरान आरोपियों ने उनके पति को मौका मिलते ही जान से मारने की धमकी दी. पीड़िता ने बताया कि गुरुवार सुबह पति शौच के लिए गया था. इस दौरान षड्यंत्र के तहत सोनू की ताक में बैठे आरोपियों ने पहाड़ में जाकर पहले तो सोनू के साथ मारपीट की. फिर उसे जहर खिला दिया. इससे उसकी मौत हो गई. परिजनों को सूचना मिली तो वह मौके पर पहुंचे और सोनू को फिरोजपुर झिरका के सरकारी अस्पताल में लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सोनू ने अपनी मौत से कुछ देर पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर कहा कि “उसे हुकुमचंद और उसकी पत्नी अनीता और हरिचंद ने अनाज में रखने वाली सल्फास की गोली खिलाई है. सभी आरोपी उसके पीछे–पीछे आए थे. युवक ने वीडियो में अपने आप को बचाने की गुहार भी लगाई, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. एसआई योगेंद्र ने बताया कि शिकायत के आधार पर हत्या सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि जो भी जांच में साक्ष्य सामने आएंगे उस आधार पर कार्रवाई की जाएगी. मौत के असली कारणों का तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने और पुलिस की जांच के बाद ही पता चलेगा, लेकिन वीडियो ने मामले से पर्दा उठाने का काम कर दिया है. Tags: Haryana crime news, Haryana Government, Nuh Police, Nuh ViolenceFIRST PUBLISHED : May 3, 2024, 08:18 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed