पति पर था कर्जा पत्नी ने चोरी से किया ऐसा काम राज खुला पुलिस भी रह गई दंग
पति पर था कर्जा पत्नी ने चोरी से किया ऐसा काम राज खुला पुलिस भी रह गई दंग
बेंगलुरु में एक महिला ने अपने पति पर चढ़े लाखों के कर्ज को चुकाने के लिए एक अनोखी तरकीब पति को बताई. जिसे उसके पति ने साफ इनकार कर दिया. इसके बावजूद उस महिला ने अपने पति के मना करने के बाद भी उस काम को अंजाम दिया.
बेंगलुरु. एक महिला के पति पर भारी कर्जा चढ़ गया था. उसने अपने पति को इस कर्ज को उतारने के लिए एक उपाय भी सुझाया. जिसे सुनकर पति ने साफ इनकार कर दिया. इसके बाद भी महिला अपनी जिद पर अड़ी रही और उसने इस काम को अंजाम दे ही दिया. इससे नाराज होकर उसके पति ने झगड़ा किया और दोनों में मारपीट भी हो गई. गुस्से में उबलता पति पुलिस थाने पहुंचा और सारी घटना की पोल खोल दी. जिसे सुनकर पुलिस भी दंग हो गई. ये सारा मामला बेंगलुरु के रामनगर का है. जहां एक महिला को अपने पति के कर्ज को चुकाने के लिए अपने 30 दिन के बच्चे को 1.5 लाख रुपये में बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.
‘टाइम्स ऑफ इंडिया’ की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि इस घटना का पता तब चला जब महिला के पति को दो दिनों तक बच्चा नहीं मिला. उसने कहा कि उसकी पत्नी ने कर्ज चुकाने के लिए बच्चे को बेचने का सुझाव दिया था, जिसे उसने खारिज कर दिया. पुलिस के मुताबिक, 40 साल की महिला ने 7 दिसंबर को अपने पति को बताया कि एक रिश्तेदार बच्चे को डॉक्टर के पास ले गया है. ये दंपति दिहाड़ी मजदूर हैं और उनके पांच बच्चे हैं. बच्चे के पिता ने कहा कि ‘मेरे ऊपर 3 लाख रुपये से अधिक का कर्ज है और मेरी पत्नी ने कुछ दिन पहले मुझे सुझाव दिया था कि हम अपने नवजात शिशु को किसी निःसंतान दंपति को बेचकर अपना कर्ज चुका सकते हैं. लेकिन मैंने साफ मना कर दिया और कहा कि उसे ऐसा कभी नहीं सोचना चाहिए.’
बच्चा बेचने वाली महिला अरेस्ट
अपनी शिकायत में शख्स ने कहा कि ‘बच्चा 5 दिसंबर की शाम को लापता हो गया था. मैं काम से घर लौटा तो पाया कि मेरा बेटा गायब है. जब मैंने पूछताछ की तो मेरी पत्नी ने बताया कि वह कुछ बीमार है और उसने उसे एक रिश्तेदार के साथ डॉक्टर के पास भेज दिया है. इस पर विश्वास करके मैंने खाना खाया और सो गया. अगली सुबह, मैं काम पर गया और रात को वापस लौटा. लेकिन मेरे बेटे का फिर से कोई पता नहीं चला और मेरी पत्नी ने वही दोहराया जो उसने पहले कहा था. लेकिन इस बार मुझे शक हुआ और मैंने उससे डॉक्टर या उस रिश्तेदार का नंबर साझा करने के लिए कहा जिसके पास मेरा बेटा था. लेकिन उसने मना कर दिया और हमने इस मुद्दे पर एक-दूसरे पर हमला किया. मेरे सिर पर चोट लग गई.’
आजम खान कौन सी बिसात बिछा रहे? किसकी मिल रही शह, जो संभल-रामपुर के बहाने अखिलेश पर निशाना साध रहे
बच्चा खरीदने वाली महिला भी गिरफ्तार
उस शख्स ने अगले दिन शिकायत दर्ज कराई. पुलिस की एक टीम महिला से मिलने गई. शुरू में उसने यह कहकर उन्हें गुमराह करने की कोशिश की कि शिशु उसके रिश्तेदार के पास है. रिपोर्ट में कहा गया है कि एक जांच अधिकारी ने कहा कि ‘हालांकि, जब उससे और पूछताछ की गई, तो उसने बेंगलुरू में एक अकेली महिला को 1.5 लाख रुपये में बच्चे को बेचने की बात कबूल की.’ पुलिस की एक टीम बेंगलुरू पहुंची और बच्चे को बरामद किया. बच्चे की मां को उसके दो साथियों के साथ गिरफ्तार किया गया, जिन्होंने बच्चे की बिक्री में मदद की थी और बच्चे को खरीदने वाली महिला को भी गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने लड़के को बचाया और उसे मांड्या के एक बाल कल्याण गृह को सौंप दिया.
Tags: Crime News, Karnataka, Karnataka NewsFIRST PUBLISHED : December 11, 2024, 19:38 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed