कोटा में 180 KM प्रतिघंटे की स्पीड से धुंआधार दौड़ी वंदे भारत स्लीपर ट्रेन

Vande Bharat sleeper train speed : कोटा डिविजन में किए जा रहे वंदे भारत स्लीपर ट्रेन के स्पीड ट्रायल में उसे 180 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ाया गया. ट्रेन की स्पीड इस कदर थी कि वह पलक झपकते ही वह आंखों से ओझल हो रही थी. देखें वीडियो.

कोटा में 180 KM प्रतिघंटे की स्पीड से धुंआधार दौड़ी वंदे भारत स्लीपर ट्रेन
हिमांशु मित्तल. कोटा. कोटा रेल डिवीजन में चल रहे वंदे भारत स्लीपर ट्रेन के स्पीड ट्रायल के दौरान यह 130 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ी. यह ट्रेन पलक झपकते ही आंखों से ओझल रही थी. इस ट्रेन की स्पीड को देखकर लोग भी कह उठे वाह क्या बात है. इस ट्रायल के बाद केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इसका एक वीडियो शेयर किया है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर वंदे भारत की ट्रेन की स्पीड का उल्लेख किया है. वीडियो में वंदे भारत स्लीपर ट्रेन के अंदर एक मोबाइल के बगल में पानी से भरा गिलास दिखाया गया है. वीडियो में पानी का स्तर स्थिर देखा जा सकता है. कोटा डिविजन में चल रहे इस स्पीड परीक्षण के दौरान वंदे भारत स्लीपर ट्रेन ने पिछले तीन दिनों में कई बार 180 किलोमीटर प्रति घंटे की अधिकतम रफ्तार पकड़ी है. यह परीक्षण जनवरी के अंत तक जारी रहेगा. उसके बाद देशभर के रेल यात्रियों को लंबी दूरी की यात्रा के लिए यह विश्व-स्तरीय यात्रा उपलब्ध कराई जाएगी. कोटा और लबान के बीच 30 किलोमीटर लंबे ट्रायल रन के दौरान ट्रेन ने 180 किलोमीटर प्रति घंटे की अधिकतम गति प्राप्त की. Vande Bharat (Sleeper) testing at 180 kmph pic.twitter.com/ruVaR3NNOt — Ashwini Vaishnaw (@AshwiniVaishnaw) January 2, 2025

पहले 160 और 170 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पर दौड़ाया गया
साल 2025 के पहले दिन रोहल खुर्द से कोटा के बीच 40 किलोमीटर लंबे ट्रायल रन में भी वंदे भारत स्लीपर ट्रेन ने 180 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से दौड़ी थी. इसी दिन कोटा-नागदा और रोहल खुर्द-चौमहला सेक्शन पर 170 किलोमीटर प्रति घंटे और 160 किलोमीटर प्रति घंटे की अधिकतम गति पर इस ट्रेन को दौड़ाया गया था.

ट्रेन को विश्व स्तरीय सुविधाओं के साथ डिजायन किया गया है
छोटी और मध्यम दूरी की वंदे भारत चेयर कार ट्रेनों में यात्रा करने वाले लोगों को तेज, सुरक्षित और विश्व-स्तरीय यात्रा का अनुभव देने के बाद अब भारतीय रेलवे लंबी दूरी की ट्रेनों के लिए भी इसे साकार कर रहा है. इन वंदे भारत स्लीपर ट्रेनों को स्वचालित दरवाजे, बेहद आरामदायक बर्थ, ऑन बोर्ड वाई-फाई और विमान जैसी डिजाइन की सुविधाओं के साथ बनाया गया है. देश में यात्री पहले से ही मध्यम और छोटी दूरी के लिए चलने वाली 136 वंदे भारत ट्रेनों के जरिये चेयर विश्व-स्तरीय यात्रा आनंद ले रहे हैं.

Tags: Ashwini vaishnav, Indian Railway news, Vande Bharat Mission, Vande bharat train