कैश-ज्वैलरी-जमीन: SIR इनपुट 10 अफसरों के घर कर्नाटक लोकायुक्त का हल्लाबोल
Karnataka Lokayukta Raids : कर्नाटक में लोकायुक्त ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कई सरकारी अफसरों के ठिकानों पर एक साथ छापे मारे. मैसूरु के रेवेन्यू इंस्पेक्टर रामास्वामी C के घर से कथित तौर पर करोड़ों की संपत्ति के दस्तावेज, नकदी और सोना मिला. धारवाड़, मांड्या, बेंगलुरु, हावेरी और दावणगेरे में भी विभिन्न विभागों के अफसरों पर आय से अधिक संपत्ति की जांच तेज हुई.