समर्थक ने कंधे पर रखा हाथ तो भड़क गए शिवकुमार थप्पड़ों की कर दी बरसात

वायरल वीडियो में 61 वर्षीय शिवकुमार काफी नाराज दिख रहे थे और उन्होंने मनियार को वहां से हटने का इशारा किया. वे कुमार के साथ से अलग हटकर समर्थकों की भीड़ में शामिल हो जाते हैं और डिप्टी सीएम अपना मार्च जारी रखते हैं. मालूम हो कि कांग्रेस नेता पार्टी उम्मीदवार विनोदा आसुती के लिए प्रचार करने के लिए हावेरी पहुंचे थे.

समर्थक ने कंधे पर रखा हाथ तो भड़क गए शिवकुमार थप्पड़ों की कर दी बरसात
बेंगलुरु: कर्नाटक में लोकसभा चुनाव 2024 तीसरे फेज का प्रचार फीवर अपने चरम पर है. प्रचार के लिए निकले थे, उपमुख्यमंत्री डीके शिवाकुमार. प्रचार के दौरान कांग्रेस के झंडे लहरा रहे थे और “डीके”, “डीके” के नारे लग रहे थे. जैसे ही उपमुख्यमंत्री (डीके शिवकुमार) अपनी एसयूवी से बाहर निकले और कुछ कदम चले, उनके कंधे पर किसी के हाथ रखने का एहसास हुआ. इस पर वह नराज होकर शख्स को जोरदार तमाचा जड़ दिया. यह घटना शनिवार की रात को हावेरी के सावनूर में घटित हुई. यह वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है. एक वीडियो में दिख रहा है कि पीले रंग की शर्ट पहने और मुस्कुराते हुए नगरपालिका सदस्य अलाउद्दीन मनियार ने कांग्रेस नेता के कंधों पर अपना हाथ रखा, सामने एक व्यक्ति दोनों की तस्वीर लेने के लिए तैयार था. इस मनियार के इस कदम से नराज शिवकुमार ने तुरंत उनके पर थप्पड़ रसीद दिया. वहीं, मुस्कुराते रहे मनियार को सुरक्षाकर्मियों और अन्य समर्थकों ने धक्का देकर दूर धकेल दिया. ‘ऑनलाइन, ऑफलाइन या फोन पर…’ गवर्नर हाउस ने पुलिस को लेकर ऐसा क्यों कहा? यौन उत्पीड़न से जुड़ा है मामला ಡಿಸಿಎಂ @DKShivakumar ಅವರು ಚುನಾವಣಾ ಪ್ರಚಾರದ ಸಂದರ್ಭದಲ್ಲಿ ಕಾಂಗ್ರೆಸ್‌ ಕಾರ್ಪೊರೇಟರ್‌‌ಗೆ ಕಪಾಳಮೋಕ್ಷ ಮಾಡಿರುವ ವಿಡಿಯೋ ಎಲ್ಲೆಡೆ ವೈರಲ್‌ ಆಗುತ್ತಿದೆ. ಕಳೆದ ರಾತ್ರಿ ಡಿ. ಕೆ. ಶಿವಕುಮಾರ್‌ ಅವರು ಹಾವೇರಿ ಜಿಲ್ಲೆಯ ಸವಣೂರು ಪಟ್ಟಣದಲ್ಲಿ ಕಾಂಗ್ರೆಸ್‌ ಅಭ್ಯರ್ಥಿ ವಿನೋದ್‌ ಅಸೂಟಿಯವರ ಪರ ಚುನಾವಣಾ ಪ್ರಚಾರ ನಡೆಸುತ್ತಿದ್ದರು. ಈ ವೇಳೆ… pic.twitter.com/NwwP6091ia — BJP Karnataka (@BJP4Karnataka) May 5, 2024

वीडियो में 61 वर्षीय शिवकुमार काफी नाराज दिख रहे थे और उन्होंने मनियार को वहां से हटने का इशारा किया. वे कुमार के साथ से अलग हटकर समर्थकों की भीड़ में शामिल हो जाते हैं और डिप्टी सीएम अपना मार्च जारी रखते हैं. मालूम हो कि कांग्रेस नेता पार्टी उम्मीदवार विनोदा आसुती के लिए प्रचार करने के लिए हावेरी पहुंचे थे.

मालूम हो कि 2019 लोकसभा चुनाव में भाजपा ने 28 में से 25 सीटें पर बाजी मारी थी वहीं, कांग्रेस और जद-एस के सहयोगी गठबंधन केवल एक-एक सीट पर जीत हासिल कर पाए थे. इस बार, भाजपा और जद-एस गठबंधन में हैं. इसबार बीजेपी 25 सीटों पर तो जद-एस तीन सीटों पर चुनाव लड़ रही है. जेडीएस एचडी देवेगौड़ा के पोते प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ बड़े यौन उत्पीड़न के बाद से पार्टी को खासा नुकसान हुआ है. विदेश में मौजूद श्री रेवन्ना को उनकी पार्टी ने निलंबित कर दिया है.

प्रज्वल के चाचा और कर्नाटक के पूर्व सीएम एचडी कुमारस्वामी ने डीके शिवकुमार पर वीडियो को सार्वजनिक रूप से वायरल करने का आरोप लगाया है. मामले की जांच के लिए एसआईटी गठित करने पर भी वह शिवकुमार पर भड़के हैं.

कर्नाटक में 28 लोकसभा सीटें हैं और राज्य में दो चरणों में चुनाव हो रहे हैं. 14 सीटों के लिए मतदान 26 अप्रैल को संपन्न हुआ और शेष 14 सीटों पर 7 मई को मतदान होगा. वोटों की गिनती 4 जून को होनी है.

Tags: Congress, DK Shivakumar, Karnataka, Loksabha Election 2024, Loksabha ElectionsFIRST PUBLISHED : May 5, 2024, 20:16 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed