बिहार का 446 किमी लंबा फोर लेन रोड जिस पर दिसंबर से फर्राटा भर सकेंगे लोग
बिहार का 446 किमी लंबा फोर लेन रोड जिस पर दिसंबर से फर्राटा भर सकेंगे लोग
Bihar News: इस प्रोजेक्ट के पूरा हो जाने के बाद पटना से बख्तियारपुर होकर मोकामा, लखीसराय, बरौनी और बेगूसराय की तरफ आवागमन में सुविधा होगी. यह 44 किलोमीटर से कुछ अधिक लंबा रोड है. पटना के डीएम ने इसका हाल में निरीक्षण कर बताया कि दिसंबर तक यह चालू हो जाएगा.
हाइलाइट्स दिसंबर 2024 से शुरू हो जाएगा बख्तियारपुर मोकामा फोर लेन पर आवागमन. बिहार के बख्तियारपुर मोकामा फोर लेन ग्रीनफील्ड हाईवे प्रोजेक्ट का हिस्सा है.
पटना. बिहार में इंफ्रास्ट्रक्चर की कई परियोजनाएं जारी हैं. इनमें दीदारगंज और ताजपुर सिक्स लेन पुल के साथ ही बख्तियारपुर मोकामा 4 लेन रोड की एक महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट है. इसके इस साल के अंत तक शुरू हो जाने की उम्मीद है. पटना डीएम चंद्रशेखर सिंह इसका औचक निरीक्षण करते हुए बताया कि करनौती के पास रेलवे ओवरब्रब्रिज का काम ही बचा है और इसके सभी कार्य दिसंबर तक पूरे हो जाएंगे. डीएम ने बख्तियारपुर ताजपुर पुल के निर्माण कार्य का भी निरीक्षण किया.
बता दें कि बख्तियारपुर-मोकामा फोर लेन रोड 44.6 किलोमीटर लंबी है. इस फोर-लेन सड़क का निर्माण कार्य 2017 में शुरू हुआ था और इसे दिसंबर 2019 में पूरा होना था. लेकिन, बाद में भूमि अधिग्रहण की समस्या के कारण इसमें देरी हुई और इसकी समय सीमा दिसंबर 2021 तक बढ़ा दी गई. इसमें आगे भी दोरी होती रही और इसके जुलाई 2024 तक पूरे होने की उम्मीद जताई गई. लेकिन, इसमें और देरी हो गई और अब पटना जिलाधिकारी ने इसके दिसंबर 2024 तक चालू होने की उम्मीद जताई है.
करनौती में ही बचा है काम
इस प्रोजेक्ट के चालू हो जाने से पटना से बख्तियारपुर होकर मोकामा, लखीसराय, बरौनी और बेगूसराय की तरफ आवागमन में सुविधा होगी. साथ ही लोगों को समय और ईंधन की बचत होगी. मोकामा से बाढ़ तक फोर लेन का निर्माण करीब करीब पूरा हो गया है. पटना जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह के अनुसार करनौती में काम शेष बचा हुआ है. बिहारी बिगहा के पास दो जगहों पर बनी पुलिया के एप्रोच रोड और टोल प्लाजा का निर्माण अधूरा है.
निर्माण में कई बार फंसा पेच
बाढ़ और बख्तियारपुर के बीच करीब 17 किमी लंबाई में कई जगहों पर मुआवजे का पेच फंसा था, जिससे निर्माण की गति धीमी पड़ गयी थी. इसका समाधान हो चुका है. पटना से बख्तियारपुर तक फोरलेन निर्माण काफी पहले हो चुका है, लेकिन वह बख्तियारपुर तक सीमित है. बख्तियारपुर के पास एलिवेटेड सड़क का निर्माण अभी पूरा नहीं हुआ है. अभी पटना के दीदारगंज में टो प्लाजा है, जहां से गाड़ियां फोरलेन पर प्रवेश करती हैं. लोग फोरलेन पर लगभग 45 किमी की दूरी तय करने के बाद बख्तियारपुर से मोकामा जाने के लिए पुरानी टू लेन सड़क का इस्तेमाल करते हैं.
जमीन अधिग्रहण में हुई देरी
गौरतलब है कि बख्तियारपुर-मोकामा फोरलेन ग्रीनफील्ड के लिए जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया 20 मई, 2013 से शुरू हुई थी. अधिकतर जमीन अधिग्रहण के बाद इसे बनाने की जिम्मेदारी करीब 837 करोड़ की लागत से 14 जून, 2017 को निर्माण एजेंसी को दी गई. बाद में बची जमीन के अधिग्रहण में कम एमवीआर पर भुगतान का मामला तूल पकड़ने और रैयतों द्वारा अधिक मुआवजे की मांग के कारण सड़क निर्माण बाधित हुआ. 10 दिसंबर, 2019 तक इसे बन जाना था लेकिन बाद में दिसंबर 2021 दिसंबर 2023 और इसके बाद जुलाई 2024 तक बढ़ाया गया. अब दिसंबर 2024 तक इस सड़क का निर्माण पूरा होने की बात कही गई है.
Tags: Begusarai news, Bihar News, PATNA NEWSFIRST PUBLISHED : August 29, 2024, 15:49 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed