नीतीश कुमार को लेकर MLC सुनील सिंह ने क्या कहा था जिससे उनकी सदस्यता चली गई

Bihar Politics: सीएम नीतीश कुमार से दुर्व्यवहार का यह मामला बजट सत्र के दौरान राज्यपाल के अभिभाषण के बाद वाद-विवाद के समय का था. इस मामले की जांच के लिए समिति बनाई गई थी जिसकी रिपोर्ट सदन में गुरुवार (25 जुलाई) को पेश की गई थी. इसके बाद विधान परिषद की आचार समिति की अनुशंसा शुक्रवार को पारित कर दी गई और सुनील सिंह की विधान परिषद सदस्यता चली गई.

नीतीश कुमार को लेकर MLC सुनील सिंह ने क्या कहा था जिससे उनकी सदस्यता चली गई
हाइलाइट्स आरजेडी एमएलसी सुनील सिंह विधान परिषद से बर्खास्त. सीएम नीतीश कुमार पर आपत्तिजनक टिप्पणी का मामला. पटना. राष्ट्रीय जनता दल को आज बड़ा झटका लगा है और लालू यादव, राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव के बेहद करीबी कहे जाने वाले आरजेडी एमएलसी सुनील सिंह की विधान परिषद सदस्यता समाप्त कर दी गई है. उनकी सदस्यता बर्खास्त करने के पीछे उनके व्यवहार और आचरण को जिम्मेदार ठहराया गया है. हालांकि, आपत्तिजनक आचरण को लेकर सुनील सिंह की सदस्यता खत्म करने पर राजद नेताओं ने सवाल उठाए हैं. पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने इसे छोटी बात बताया था और कहा था कि इस मामले को उतना तूल नहीं दिया जाना चाहिए था. लेकिन, हम आपको बताते हैं कि वह बयान क्या था और सुनील सिंह का कैसा आचरण था जो उन्हें अपनी सदस्यता गंवानी पड़ी. बता दें कि मामला बजट सत्र के दौरान राज्यपाल के अभिभाषण पर वाद-विवाद के समय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ सदन में दुर्व्यवहार से जुड़ा था. इस मामले की जांच के लिए समिति बनाई गई थी. भीष्म समिति की मांग पर जांच समिति गठित की गई थी. मामले से जुड़े वीडियो की जांच में आरोप सही पाए गए थे. इसके बाद जदयू के वरिष्ठ सदस्य और मौजूदा उप सभापति डॉ रामवचन राय की अध्यक्षता वाली आचार समिति का प्रतिवेदन सदन में गुरुवार को पेश किया गया था. इसके बाद विधान परिषद की आचार समिति की अनुशंसा शुक्रवार को पारित कर दी गई. जिसके बाद सुनील सिंह अब विधान परिषद के सदस्य नहीं रहे. सुनील सिंह की विवादित टिप्पणी सदन में असंसदीय और अमर्यादित व्यवहार के आरोप में सुनील सिंह के खिलाफ ये कार्रवाई की गई. सुनील सिंह ने नीतीश कुमार को सदन में पलटूराम कहा था और उनकी मिमिक्री की थी. उन्होंने यह भी कहा था कि बिना चुनाव लड़े ही नीतीश कुमार बिहार के मुख्यमंत्री बीते 18 वर्षों से बने हुए हैं. इस दौरान सुनील सिंह के साथ ही आरजेडी के एमएलसी कारी सोहैब भी थे. दोनों के इस आचरण को अनुचित मानते हुए विधान परिषद की अचार समिति के पास भेजा गया था. बाद में कारी सोहैब ने अपनी गलती मान ली, लेकिन सुनील सिंह ने अपनी गलती मानने से इंकार कर दिया था. इसके बाद उनके खिलाफ अचार समिति ने अपनी जांच की प्रक्रिया की रिपोर्ट तैयार की. आचार समिति की अनुशंसा पारित इसके बाद आचार समिति ने सदस्यता रद्द करने की अनुशंसा की और शुक्रवार को सदन ने इसे पारित भी कर दिया. बता दें कि सुनील सिंह अक्सर सीएम नीतीश कुमार को लेकर हमेशा फेसबुक पर वह सीएम के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट करते रहे हैं. हालांकि, सदन की सदस्यता खत्म किए जाने के बाद राजद एमएलसी सुनील सिंह ने कहा है कि मेरे खिलाफ लिया गया एकतरफा फैसला लिया गया है. सीएम नीतीश कुमार को माफी मांगनी चाहिए. हमने कभी भी बिहार विधान परिषद की प्रक्रिया का उल्लंघन नहीं किया है. सुनील सिंह ने क्या कहा? सुनील सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर सारी पटकथा तैयार की जा रही थी. जिस तरह का अन्यायपूर्ण कार्य मेरे साथ किया गया है आज बिहार विधान परिषद का भवन भी रो रहा है. आज जो मेरे साथ हुआ है कल अगले के साथ होगा. नीतीश कुमार ने जवाब देकर मेरे खिलाफ एक्शन करवाया है जो न्यायसंगत नहीं है. बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने भी कहा था कि इस मामले को इतना तूल नहीं दिया जाना चाहिए था, ये छोटी बात थी. हालांकि जिस तरह से सुनील सिंह अक्सर सीएम नीतीश को टारगेट पर लेते रहे हैं इस कार्रवाई के बाद एनडीए खेमा खुश है. कौन हैं सुनील सिंह? बता दें कि राजद नेता डॉ सुनील सिंह बिस्कोमान अध्यक्ष हैं. सुनील सिंह की करीबी लालू परिवार से काफी अधिक है. दोनों परिवारों के बीच के मधुर रिश्ते अक्सर दिखे हैं. सुनील सिंह को पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी अपना भाई मानती हैं और उन्हें हर वर्ष राखी भी बांधती हैं.  वह राबड़ी देवी के साथ ही लालू प्रसाद यादव के भी करीबी हैं और तेजस्वी यादव भी उनपर भरोसा करते हैं. सुनील सिंह विधान परिषद में राजद के विपक्षी दल पर अक्सर हमलावर दिखते रहे हैं. व Tags: Bihar News, Bihar politics, CM Nitish KumarFIRST PUBLISHED : July 26, 2024, 16:00 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed