जोश-जोश में यह क्या कह गए शांति धारीवाल आसन के लिए बोले अपशब्द!

Jaipur News : विधानसभा में आज अजब वाकया सामने आया. आज पूर्व यूडीएच मंत्री एवं कोटा उत्तर विधायक शांति धारीवाल ने आसन को अपशब्द कह डाले लेकिन इस पर किसी ने संज्ञान नहीं लिया. उस समय आसन पर कोटा दक्षिण विधायक संदीप शर्मा बैठे थे.

जोश-जोश में यह क्या कह गए शांति धारीवाल आसन के लिए बोले अपशब्द!
जयपुर. राजस्थान विधानसभा के बजट सत्र में आज कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक एवं पूर्व मंत्री शांति धारीवाल जोश-जोश में कुछ अपशब्द बोल गए. लेकिन किसी ने इस पर संज्ञान नहीं लिया. उस समय स्पीकर के आसन पर उनके ही शहर कोटा दक्षिण के विधायक संदीप शर्मा थे. धारीवाल कोटा उत्तर से विधायक हैं. धारीवाल इससे पहले यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा से भी कुछ गलत शब्द बोल गए. बाद में उन दोनों की तीखी झड़प भी हुई. दरअसल सदन में जब धारीवाल बोल रहे थे तब आसन से संदीप शर्मा बोले आज 65 वक्ता हैं. धारीवाल बोले कि कितने ही हों. थोड़ा देर तक चला लेना. धारीवाल बोले 5 मिनट दे दो. इस बीच धारीवाल ने आसन को गाली देते हुए कहा कि कहा कि तुम कोटा के हो. कोटा में रहना है कि नहीं तुम्हें. इस दौरान वे फ्लो में गाली भी निकाल गए. इससे पहले बहस के दौरान वर्तमान यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा और पूर्व यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल में तीखी बहस हो गई. फाइल गुम गई है तो सरकार क्या कर रही है दरअसल ये दोनों लैंड फॉर लैंड की फाइल गायब होने के मामले पर आमने सामने हुए थे. इस दौरान धारीवाल के शब्द बाणों पर पलटवार करते हुए झाबर सिंह खर्रा बोले आपके कार्यकाल की लैंड फॉर लैंड की फाइलें गायब हो गई. इस पर धारीवाल बोले पकड़ो किसने मना किया है. आपके पास एसओजी और एसीबी है. कोई फाइल गुम हुई है या नहीं. कार्रवाई करोगे तो सच सामने आ जाएगा. धारीवाल यहीं नहीं थमे और बोले आप कई महीनों से कह रहे हैं कि फाइल गुम गई है तो सरकार क्या कर रही है. धारीवाल बोले-मेरी जानकारी से आप अपना ज्ञान बढ़ा लो वहीं प्रशासन शहरों के संग अभियान में पूर्व सरकार में फर्जी पट्टे बनने के सवाल पर शांति धारीवाल ने कहा कि अगर कोई गलत तथ्य बताकर पट्टा ले लेता है तो उसका पट्टा खारिज करने का अधिकार है. हमने एक्ट बनाकर आपको अधिकार दिया. सरकार को पट्टा खारिज करने का अधिकार है. जो भी अधिकारी गलती करते हैं उन्हें बर्खास्त कीजिए. एक्शन लीजिए. पट्टों में गड़बड़ी की आशंका रहती है. उसके बाद वे बीजेपी सरकार में पूर्व में यूडीएच मंत्री रहे श्रीचंद कृपलानी से मुखातिब होते हुए बोले आप एक बार गलती से यूडीएच मंत्री बन गए थे. मेरी जानकारी से आप अपना ज्ञान बढ़ा लो. Tags: Jaipur news, Rajasthan news, Rajasthan vidhan sabhaFIRST PUBLISHED : July 26, 2024, 16:03 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed