Haldwani: कुमाऊं के कमिश्नर से सीधे करें शिकायत हफ्ते में इस दिन जनता दरबार लगाते हैं IAS दीपक रावत

हल्द्वानी में मिनी स्टेडियम के सामने अपने कार्यालय में कमिश्नर दीपक रावत ने जनता दरबार शुरू किया है. यह हफ्ते में शनिवार के दिन लगाया जा रहा है. इस दरबार में शिकायतों पर तुरंत कार्रवाई हो रही है.

Haldwani: कुमाऊं के कमिश्नर से सीधे करें शिकायत हफ्ते में इस दिन जनता दरबार लगाते हैं IAS दीपक रावत
रिपोर्ट- पवन सिंह कुंवर हल्द्वानी. उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल के कमिश्नर दीपक रावत (Deepak Rawat Janta Darbar) का जनता दरबार लोगों को राहत दे रहा है. दरअसल जनसमस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए लग रहे इस दरबार में शिकायतों पर तुरंत कार्रवाई हो रही है. IAS दीपक रावत कुमाऊं की राजधानी कहे जाने वाले शहर हल्द्वानी में हर शनिवार को जनता दरबार लगा रहे हैं. नैनीताल जिला ही नहीं बल्कि कई अन्य जिलों से भी लोग अपनी शिकायतें लेकर जनता दरबार में आ रहे हैं, जहां समस्या का समाधान होने से वे राहत महसूस कर रहे हैं. हल्द्वानी में मिनी स्टेडियम के सामने अपने कार्यालय में कमिश्नर दीपक रावत हर शनिवार सुबह 10 बजे से जनता दरबार लगाकर लोगों की समस्याओं का निस्तारण कर रहे हैं. इस दौरान खबू भीड़ लगी रहती है. नैनीताल जिले के ग्रामीण क्षेत्र से आए लोगों का कहना है कि जब हमारी अधिकारी नहीं सुनते हैं, तो हम अपनी समस्या लेकर कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत के कार्यालय में आते हैं और हमारी समस्याओं का निस्तारण भी किया जाता है. यही वजह है कि इस जनता दरबार में दूर-दूर से लोग समाधान की आस लिए अपनी शिकायतें लेकर पहुंच रहे हैं. गौलापार से अपनी समस्या कुमाऊं दफ्तर में लेकर आए हरेंद्र कोरिया ने बताया कि कुमाऊं कमिश्नर ने हमारी समस्या सुनी और जिसका उन्होंने तुरंत निस्तारण भी किया. हल्द्वानी में कुमाऊं कमिश्नर हर शनिवार को जनता दरबार लगाते हैं, जिससे आम जनता को लाभ मिलता है. कमिश्नर दीपक रावत ने कही ये बात कुमाऊं के कमिश्नर दीपक रावत ने बताया कि जनता मिलन में जो भी समस्याएं मेरे पास आती हैं, मेरे द्वारा आम जनता की पूरी मदद की जाती है और उन समस्याओं का मैं तुरंत निस्तारण करने की कोशिश भी करता हूं. उन्होंने कहा कि विभागों से संबंधित किसी भी तरह की शिकायत लेकर पीड़ित व्यक्ति उनके जनता दरबार में आ सकता है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Haldwani newsFIRST PUBLISHED : August 01, 2022, 14:45 IST