CAT Exam 2022: IIM CAT परीक्षा आज होगी पूरी जानें आंसर की और एक्सपेक्टेड परसेंटाइल

CAT Exam 2022 exam answer key and result: कैट 2022 का परिणाम जनवरी, 2023 के दूसरे सप्ताह तक घोषित होने की संभावना है. कैट 2022 का स्कोर 31 दिसंबर, 2023 तक मान्य होगा.

CAT Exam 2022: IIM CAT परीक्षा आज होगी पूरी जानें आंसर की और एक्सपेक्टेड परसेंटाइल
इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (IIM) और अन्य टॉप MBA कॉलेजों में 2023-25 ​​के दाखिले के लिए कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT 2022) आयोजित किया जा रहा है. कैट 2022 प्रवेश परीक्षा का स्लॉट 1 सुबह 10:30 बजे पूरा हुआ. स्लॉट 2 दोपहर 2:30 बजे से शाम 4:30 बजे तक और कैट 2022 परीक्षा का स्लॉट 3 शाम 4:30 बजे से शाम 6:30 बजे तक है. कैटपरीक्षा के दिन दिशानिर्देश iimcat.ac.in 2022 पर उपलब्ध हैं. कैट पेपर 2022 के उम्मीदवारों को सत्यापन के लिए परीक्षा केंद्र के गेट पर फोटो आईडी प्रूफ और स्व-घोषणा के साथ कैट एडमिट कार्ड दिखाने के लिए कहा जाएगा. कैट परीक्षा हॉल में बैग, मोबाइल, कैलकुलेटर, आईपीएडी, आईपॉड, ब्लूटूथ डिवाइस, डिजिटल कलाई घड़ी, लैपटॉप, कैमरा, ज्यूलरी आदि की अनुमति नहीं है. कैट 2022 परिणाम की तारीख कैट 2022 का परिणाम जनवरी, 2023 के दूसरे सप्ताह तक घोषित होने की संभावना है. कैट 2022 का स्कोर 31 दिसंबर, 2023 तक मान्य होगा. आंसर की अगले एक हफ्ते कर जारी होने की संभावना है. इसके लिए ऑफिशियल वेबसाइट iimcat.ac.in है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Competitive examsFIRST PUBLISHED : November 27, 2022, 11:09 IST