चीन अरुणाचल प्रदेश में घुसपैठ नहीं कर रहा सीएम पेमा खांडू ने किया खंडन जानें मामला

Arunachal Pradesh News: अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने पूरे आत्मविश्वास के साथ कहा है कि चीन अरुणाचल प्रदेश में घुसपैठ नहीं कर रहा. सोशल मीडिया पर वायरल खबरों का उन्होंने खंडन किया. खांडू ने इस मुद्दे पर कहा कि उन्होंने सोशल मीडिया पर चल रही उन बातों को देखा है जिसमें कहा जा रहा है कि चीन ने सीमा का उल्लंघन किया और वह अरुणाचल प्रदेश में बिल्डिंग बना रहा है. उन्होंने कहा कि ऐसा कुछ नहीं है. चीन जो कुछ भी निर्माण कर रहा है, वह अपनी सीमा में कर रहा है.

चीन अरुणाचल प्रदेश में घुसपैठ नहीं कर रहा सीएम पेमा खांडू ने किया खंडन जानें मामला
हाइलाइट्सचीन अरुणाचल प्रदेश में नहीं कर रहा अतिक्रमणमुख्यमंत्री पेमा खांडू ने किया सोशल मीडिया की खबरों का खंडनसीएम ने कहा चीन जो भी कर रहा है अपनी सीमा में कर रहा है ईटानगर. अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने उन खबरों का स्पष्ट खंडन किया है, जिसमें कहा जा रहा है कि चीन उत्तरपूर्वी राज्य में निर्माणकार्य कर रहा है. खांडू ने इस मुद्दे पर कहा कि उन्होंने सोशल मीडिया पर चल रही उन बातों को देखा है जिसमें कहा जा रहा है कि चीन ने सीमा का उल्लंघन किया और वह अरुणाचल प्रदेश में बिल्डिंग बना रहा है. उन्होंने कहा कि ऐसा कुछ नहीं है. चीन जो कुछ भी निर्माण कर रहा है, वह अपनी सीमा में कर रहा है. मुख्यमंत्री खांडू ने कहा कि विपक्ष के दावे गलत हैं. चीन के अतिक्रमण से संबंधित सोशल मीडिया पर रिपोर्ट देखी. उसके बाद जो रिपोर्ट मुझे दिखी, वह विपक्ष को नहीं दिखी. मैं पूरे आत्मविश्वास के साथ कहता हूं कि चीन ने राज्य में कोई अतिक्रमण नहीं किया. खांडू ने कांग्रेस के नेता राहुल गांधी के ट्वीट को लेकर उन पर निशाना साधा. इस ट्वीट में राहुल ने कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चीन को भारतीय सीमा की एक हजार स्क्वेयर फीट जमीन बिना लड़े ही दे दी. उनका यह बयान तब आया था जब भारतीय और चीन की सेनाएं पूर्वी लद्दाख के गोगरा-हॉटस्प्रिंग्स के पेट्रोलिंग पॉइंट-15 से पीछे हट रही थीं. खांडू ने कहा- राहुल गांधी को अरुणाचल प्रदेश और उत्तर-पूर्व की ज्यादा जानकारी नहीं है. वह उन उत्तर-पूर्व के उन मुद्दों को उठाते हैं, जिनके बारे में वह गहराई से नहीं जानते. ओवैसी ने मांगा था पीएम से जवाब गौरतलब है कि हाल ही में कुछ खबरें आई थीं कि अरुणाचल प्रदेश के अंजॉ जिले में नागरिकों ने चगलगम में हाडीगारा-डेल्टा 6 के पास चीन को निर्माणकार्य करते देखा. कई लोगों ने इस निर्माण को कैमरे में रिकॉर्ड भी किया. इस रिपोर्ट पर एआईएमआईएम के असदुद्दीन ओवैसी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जवाब मांगा था. उन्होंने कहा था चीन भारत से युद्ध की तैयारी कर रहा है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Arunachal pradeshFIRST PUBLISHED : September 16, 2022, 00:09 IST