गुजरात चुनाव में आम आदमी पार्टी का बड़ा दांव सांसद राघव चड्ढा को उतारने की तैयारी

गुजरात चुनाव (Gujarat Election) के लिए कमर कस चुकी आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) बड़ा दांव चलने की तैयारी में है. सूत्रों की मानें तो पंजाब में आम आदमी पार्टी की जीत में अहम सूत्रधार रहे राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा (Raghav Chaddha) को उतारने की तैयारी पूरी हो चुकी है.

गुजरात चुनाव में आम आदमी पार्टी का बड़ा दांव सांसद राघव चड्ढा को उतारने की तैयारी
हाइलाइट्सगुजरात विधान सभा चुनाव में आम आदमी पार्टी हुई सक्रिय शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में लोकप्रिय चेहरे को उतारने की तैयारी सूत्रों का दावा, राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा को मिलेगी जिम्‍मेदारी नई दिल्‍ली. गुजरात चुनाव (Gujarat Election)  के लिए कमर कस चुकी आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) बड़ा दांव चलने की तैयारी में है. सूत्रों की मानें तो पंजाब में आम आदमी पार्टी की जीत में अहम सूत्रधार रहे राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा (Raghav Chaddha) को उतारने की तैयारी पूरी हो चुकी है, केवल ऐलान बाकी है. पार्टी ने गुजरात चुनाव को लेकर आधिकारिक तौर पर किसी नाम की घोषणा नहीं की है. पार्टी के सूत्र बताते हैं कि अब राघव चड्ढा के नाम पर सहमति बन गई है. दिल्‍ली और फिर पंजाब चुनावों में राघव चड्ढा अहम जिम्‍मेदारी बखूबी निभा चुके हैं. इस अनुभव के आधार पर उनका चयन किया गया है. सूत्रों ने बताया कि गुजरात में बड़ी ज़िम्मेदारी के लिए युवाओं के बीच खासे लोकप्रिय चेहरे को मिल सकती है. उनका कहना है कि राघव चड्ढा कुशल राजनीतिज्ञ और प्रशासक माने जाते हैं. चुनावों के दौरान वे अपनी रणनीति से चौंका देते हैं. अब उन्‍हें गुजरात चुनावों के लिए भी खास जिम्‍मेदारी मिल सकती है. अगर राघव को गुजरात में भेजा जाएगा तो पार्टी से शहरी और ग्रामीण इलाकों से युवाओं का समर्थन मिल सकता है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Aam aadmi party, Raghav ChaddhaFIRST PUBLISHED : September 16, 2022, 00:04 IST