यूपी के इस गांव में मक्खियों का आतंक लोगों का खाना-पीना हुआ दूभर

यह मामला  कानपुर महानगर के नरवाल तहसील के भीतर गांव विकासखंड क्षेत्र के वीर सिंहपुर ग्राम पंचायत के मजरा मदनवापुरवा का है. जहां रहने वाले हजारों लोग खाने तक के लिए परेशान हैं. परेशानी की वजह हैं मक्खियां.

यूपी के इस गांव में मक्खियों का आतंक लोगों का खाना-पीना हुआ दूभर
अखंड प्रताप सिंह/ कानपुर: कानपुर के एक गांव के लोग इन दिनों बेहद परेशान हैं. लोगों का घर में रहना, खाना-पीना सब कुछ दुश्वार हो गया है और इसके पीछे की जो वजह है साधारण सी  मक्खियां हैं. जी हां मक्खियों का आतंक ऐसा है कि घर के हर सामान पर मक्खियां दिनभर भिन्न भिन्नया करती हैं. खाने पर मक्खियां गिर जाती हैं, जिस वजह से लोग खाना तक नहीं खा पा रहे हैं. वहीं प्रशासन ने अभी तक इस समस्या की ओर ध्यान तक नहीं दिया है. जिस वजह से ग्रामीण बेहद परेशान हैं. जानिए क्या है पूरा मामला. यह मामला  कानपुर महानगर के नरवाल तहसील के भीतर गांव विकासखंड क्षेत्र के वीर सिंहपुर ग्राम पंचायत के मजरा मदनवापुरवा का है. जहां रहने वाले हजारों लोग खाने तक के लिए परेशान हैं. परेशानी की वजह हैं मक्खियां. आलम यह है कि अब क्षेत्र में इस गांव को लोग मदनवापुरवा की जगह मक्खीपुर कहने लगे हैं.  समस्या इतनी गंभीर है कि लोगों का खाना पीना तक दिनभर बाधित रहता  है और लोगों के घरों में मेहमान आने से भी कतराते हैं.  समस्या दूर नहीं हुई तो पलायन करेंगे ग्रामीण  ग्रामीणों का कहना है कि इसको लेकर उन्होंने कई बार प्रशासन से शिकायत की. लेकिन उनकी समस्या की ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है. अगर प्रशासन द्वारा कोई ठोस कदम न उठाया गया, तो वह गांव छोड़ने को मजबूर होंगे. क्योंकि मक्खियों की वजह से बीमारियां फैल रही हैं. इतना ही नहीं हम लोग खाना तक नहीं खा पा रहे हैं. खाना बनाकर तैयार होता है. उसपर मक्खियां गिर जाती हैं. जिस वजह से कोई खाना तक नहीं खाता है. इसके साथ ही लोग हमारे यहां शादी संबंध करने के लिए भी नहीं आ रहे हैं. पूरे क्षेत्र में हमारा गांव मक्खीपुर के नाम से जाना जाने लगा है. वहीं गांव के प्रधान मोनू अवस्थी ने बताया कि यह समस्या बेहद गंभीर है. इसको लेकर कई बार अधिकारियों को अवगत कराया गया. लेकिन किसी ने भी इस ओर ध्यान नहीं दिया. हमारे गांव में लोग आने से डरते हैं. इतना ही नहीं लोग शादियां तक करने से कतरा रहे हैं. अगर यही स्थिति रही तो इस गांव में शादियां होनी तक बंद हो जाएंगी और लोग गांव से पलायन करने को मजबूर हो जाएंगे. यह है मक्खियों की वजह गांव वालों ने बताया कि मक्खियां आने की मुख्य वजह है गांव में बना पोल्ट्री फार्म. जब से यह पोल्ट्री फार्म गांव में बना है, तब से यहां पर गंदगी की वजह से मक्खियां बढ़ गई हैं. घर के हर सामान पर मक्खियों की काली परत आपको दिन भर दिखाई देंगी. यह बोले एक्सपर्ट वही पशु पक्षियों के एक्सपर्ट डॉक्टर अनुराग सिंह ने बताया कि यह मौसम मक्खियों के ब्रीडिंग का होता है. इस वक्त वह सबसे ज्यादा ब्रीड करती हैं. इसके साथ ही गंदगी में मक्खियां पनपती हैं. इनसे बचाव के लिए सबसे पहले गांव में सभी नालियों की साफ सफाई  करनी चाहिए. साथ ही पूरे गांव में दवाओं का छिड़काव करना जरूरी है. अगर ऐसा नहीं होता है तो ग्रामीण बीमार भी पड़ सकते हैं. Tags: Hindi news, Local18FIRST PUBLISHED : May 24, 2024, 11:10 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed