LIVE: अनूप प्रधान या जसवीरहाथरस में किसकी चमकेगी तकदीर कांटे की है टक्कर

Hathras Chunav Result 2024 LIVE: इस बार यानी लोकसभा चुनाव 2024 में भारतीय जनता पार्टी ने अपना उम्मीदवार बदल दिया है. इस बार भाजपा ने हाथरस सुरक्षित सीट से अनूप प्रधान वाल्मीकि को मैदान में उतारा है. इंडिया गठबंधन के तहत यह सीट सपा के खाते में गई है. सपा ने हाथरस लोकसभा सीट से जसवीर वाल्मीकि को टिकट दिया है. बता दें कि यूपी में कांग्रेस और सपा के बीच गठबंधन है. वहीं, मायावती की बसपा ने हेमबाबू ढांगर को अपना प्रत्याशी बनाया है.

LIVE: अनूप प्रधान या जसवीरहाथरस में किसकी चमकेगी तकदीर कांटे की है टक्कर
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों में से एक हाथरस भी है. हाथरस लोकसभा सीट अनुसूचित जाति के लिए सुरक्षित सीट है. हाथरस जिला को हींग की भूमि या हींग नगरी भी कहा जाता है. यह हींग और रंग-गुलाल की वजह से वर्ल्ड फेमस है. हाथरस लोकसभा सीट की बात करें तो 90 के दशक के बाद से ही यहां भाजपा का दबदबा रहा है. पिछले लोकसभा चुनाव यानी 2019 में हाथरस सीट पर कुल वोटरों की संख्या 1864320 थी. हाथरस लोकसभा सीट में मुस्लिमों और जाटों का दबदबा रहा है. हालांकि, कोरी समाज की संख्या भी इस सीट पर अच्छी खासी है. हाथरस जिला 1997 तक अस्तित्व में नहीं था. 3 मई 1997 में इस जिले का गठन किया गया. पहले यह अलीगढ़, मथुरा और आगरा जिले का हिस्सा था. इन तीनों जिलों में से कुछ-कुछ हिस्सों को मिलाकर हाथरस जिला बना. एक वक्त जब यूपी में मायावती की सरकार थी, हाथरस जिले का नाम गौतम बुद्ध की माता के नाम पर महामाया रख दिया गया. हालांकि, साल 2012 में फिर से इस जिले का नाम हाथरस कर दिया गया. हाथरस लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत विधानसभा की पांच सीटें आती हैं- छर्रा, इगलास, सादाबाद, हाथरस और सिकंदराराऊ. इनमें से चार सीटों पर भाजपा और एक पर रालोद का कब्जा है. भले ही हाथरस जिला 1997 में बना, मगर लोकसभा क्षेत्र के रूप में पहले से था. यहां अब तक 15 बार लोकसभा चुनाव हुए हैं, जिनमें 7 बार भाजपा ने चुनाव जीता है. हाथरस का इतिहास 1991 से लेकर अब तक हुए लोकसभा चुनाव में एक बार को छोड़कर यह सीट भाजपा के हिस्से ही आई है. केवल 2009 में यहां से रालोद ने चुनाव जीता था. हालांकि, उस वक्त भी रालोद का भाजपा से गठबंधन था. इस सीट पर किशन लाल दिलेर जीत का चौका लगा चुके हैं. पिछले लोकसभा चुनाव यानी 2019 में भाजपा के राजवीर सिंह दिलेर ने जीत का परचम लहराया था. बीजेपी के राजवीर दिलेर 6,84,299 वोटों से जीते थे. वहीं, सपार के रामजी लाल सुमन करीब 4 लाख 24 हजार वोटों के साथ दूसरे स्थान पर रहे थे. कांग्रेस के त्रिलोकी राम तीसरे स्थान पर थे. उन्हें महज 23 हजार वोट मिले थे. 2024 का क्या होगा जनादेश इस बार यानी लोकसभा चुनाव 2024 में भारतीय जनता पार्टी ने अपना उम्मीदवार बदल दिया है. इस बार भाजपा ने हाथरस सुरक्षित सीट से अनूप प्रधान वाल्मीकि को मैदान में उतारा है. इंडिया गठबंधन के तहत यह सीट सपा के खाते में गई है. सपा ने हाथरस लोकसभा सीट से जसवीर वाल्मीकि को टिकट दिया है. बता दें कि यूपी में कांग्रेस और सपा के बीच गठबंधन है. वहीं, मायावती की बसपा ने हेमबाबू ढांगर को अपना प्रत्याशी बनाया है. Tags: Hathras lok sabha election, Hathras news, Loksabha Election 2024, Loksabha ElectionsFIRST PUBLISHED : June 4, 2024, 03:50 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed