DDUG ने जारी किया UG-PG प्रवेश परीक्षा का शेड्यूल बनेंगे 11 केंद्र
DDUG ने जारी किया UG-PG प्रवेश परीक्षा का शेड्यूल बनेंगे 11 केंद्र
गोरखपुर यूनिवर्सिटी में 27 जून से 7 जुलाई तक प्रवेश परीक्षा शुरु कराई जायेगी. जिसमें दो पाली में एग्जाम होगा. पहली पाली सुबह 9 से 11 बजे तो दूसरी पाली 3 बजे से शाम के 5 बजे तक आयोजित होगी.
गोरखपुर : दीनदयाल उपाध्याय यूनिवर्सिटी गोरखपुर (DDUG) में सत्र 2024-25 में UG, PG में प्रवेश के लिए एग्जाम 27 जून से 8 जुलाई तक संचालित कराए जाएंगे. यूनिवर्सिटी ने इसके लिए प्लान और शेड्यूल जारी कर दिया है. वहीं यूनिवर्सिटी की वेबसाइट से 22 जून की शाम 6 के बाद स्टूडेंट अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे. इसके साथ सारी जानकारी भी वेबसाइट पर उपलब्ध होगी. वहीं एडमिशन सेल के निदेशक प्रोफेसर हर्ष सिंह ने बताया कि प्रवेश परीक्षा का आयोजन दो पाली में किया जाएगा. जिसमें पहली पाली का एग्जाम सुबह होगा और दूसरी पाली का एग्जाम दोपहर कराया जाएगा.
11 केंद्र की व्यवस्था
गोरखपुर यूनिवर्सिटी में 27 जून से 7 जुलाई तक प्रवेश परीक्षा शुरु कराई जायेगी. जिसमें दो पाली में एग्जाम होगा. पहली पाली सुबह 9 से 11 बजे तो दूसरी पाली 3 बजे से शाम के 5 बजे तक आयोजित होगी. सभी प्रवेश परीक्षा यूनिवर्सिटी के अंदर ही संपन्न होंगे. इसके लिए मेन कैंपस में 9 और महाराणा प्रताप में दो केंद्र बनाए गए हैं. वहीं स्टूडेंट यूनिवर्सिटी के पोर्टल dduguadmission.in पर जाकर 22 जून शाम 6 बजे तक अपना प्रवेश डाउनलोड कर सकते हैं. इसके साथ पोर्टल पर तमाम गाइडलाइन भी मौजूद होगी.
पहले पाली का टाइम
27 जून, B.com ऑनर्स, 28 जून बीसीए, 29 जून बीएससी ऑनर्स (गृह विज्ञान बायो ग्रुप), 30 जून बीए ऑनर्स, 1 जुलाई एमए प्राचीन इतिहास, शिक्षा शास्त्र, गृह विज्ञान, शारीरिक शिक्षा, एमए-एमएससी गणित, एमएससी गृह विज्ञान, 2 जुलाई बीएससी ऑनर्स गृह विज्ञान व मैथ्स ग्रुप, 3 जुलाई बीए-एलएलबी ऑनर्स, 4 जुलाई एमएससी जूलॉजी- एग्रीकल्चर, 5 जुलाई बीटेक व एमए भूगोल, 6 जुलाई एलएलएम, 7 जुलाई बीएससी कृषि ऑनर्स, 8 जुलाई एमएड पेपर 1
दुसरी पाली
दूसरी पाली में 27 जून को एमकॉम, एमए मनोवैज्ञानिक, 28 जून एमए विजुअल आर्ट्स इतिहास, एमएससी भौतिकी वनस्पति विज्ञान, 29 जून एमएससी कृषि, 30 जून एलएलबी, 1 जुलाई बीबीए,एमबीए, 2 जुलाई एमए राजनीति, बीजेएमसी, एमएससी इलेक्ट्रॉनिक्स, पीजी डिप्लोमा गाइडेंस एंड काउंसलिंग, 3 जुलाई बीएससी एमएलटी/ बीपीटी, एमएससी माइक्रोबायोलॉजी, 4 जुलाई एमए समाजशास्त्र, 5 जुलाई बीएचएमसीटी, एमए हिंदी, एमएससी (रसायन विज्ञान, औद्योगिक रसायन विज्ञान), 6 जुलाई एमए अंग्रेजी, 7 जुलाई एमएससी बायोटेक्नोलॉजी, बायो इनफॉर्मेटिक्स, प्लांट बायोटेक्नोलॉजी, बीकॉम बैंकिंग एंड इंश्योरेंस ऑनर्स, 8 जुलाई एमएड पेपर 2 के एग्जाम हैं
Tags: Hindi news, Local18, UP newsFIRST PUBLISHED : June 24, 2024, 16:49 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed