मौलाना तौकीर रजा पर प्रशासन ने कसी नकेल सुरक्षा में तैनात गनर हटाए गए
मौलाना तौकीर रजा पर प्रशासन ने कसी नकेल सुरक्षा में तैनात गनर हटाए गए
Bareilly News: मौलाना तौकीर रजा की सुरक्षा में तैनात दो गनर को हटा लिया गया है. सामूहिक धर्म परिवर्तन के ऐलान के बाद से ही बरेली जिला प्रशासन ने मौलाना तौकीर रजा पर नकेल कसना शुरू कर दिया है.
हाइलाइट्स आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा की सुरक्षा प्रशासन ने हटा दी है तौकीर रजा की सुरक्षा में तैनात दोनों गनर को हटा लिया गया है
बरेली. आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा की सुरक्षा प्रशासन ने हटा दी है. पुलिस प्रशासन ने तौकीर रजा की सुरक्षा में तैनात दोनों गनर को हटा लिया है. धर्म परिवर्तन कर निकाह करवाने के एलान के बाद प्रशासन ने मौलाना तौकीर रजा पर नकेल कसी हैं. मौलाना तौकीर रजा ने 21 जुलाई को सामूहिक चार्म परिवर्तन और निकाह का ऐलान किया था. जिला प्रशासन की परमीशन न मिलने पर मौलाना तौकीर का निकाह का कार्यक्रम स्थगित हो गया था. प्रशासन की सख्ती से अब मौलाना तौकीर रज़ा बैकफुट पर आ गए है.
मौलाना तौकीर रजा के 23 हिंदू युवक और युवतियों को धर्म परिवर्तन कराने के बाद सामूहिक निकाह की घोषणा की थी. जिसके बाद बरेली में तमाम हिंदू संगठन सड़कों पर उतर आए थे. जिला मुख्यालय पर हिंदू संगठनों ने ज्ञापन देकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मौलाना तौकीर रजा के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. जिसमें हिंदू जागरण मंच, विश्व हिंदू परिषद सहित तमाम हिंदू संगठन शामिल थे.
बता दें कि मौलाना तौकीर रजा कई आपराधिक मुकदमों में नामजद च वांछित है. मौलाना तौकीर रजा के खिलाफ थाना प्रेमनगर में मुकदमा संख्या 519/2010 अन्तर्गत धारा 147, 148, 149, 436, 307, 332, 336, 427, 152. 295, 153क आईपीसी व 7 क्रि लॉ एक्ट व 3 लोक सम्पत्ति क्षति निवारण अधिनियम में मुकदमें दर्ज है.
Tags: Bareilly news, UP latest newsFIRST PUBLISHED : July 22, 2024, 09:14 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed