क्‍या है AAA स्‍ट्रैटजी जिससे पेपर लीक पर जवाब देने की तैयारी में मोदी सरकार

NEET UG paper leaks पर हमलावर विपक्ष को जवाब देने के ल‍िए नरेंद्र मोदी सरकार ने AAA स्‍ट्रैटजी बनाई है. सूत्रों का कहना है क‍ि सरकार के पास छिपाने के ल‍िए कुछ भी नहीं है. इसल‍िए हर बात को सदन के सामने रखा जाएगा. अन‍िंंध्‍या बनर्जी और पायल मेहता की रिपोर्ट....

क्‍या है AAA स्‍ट्रैटजी जिससे पेपर लीक पर जवाब देने की तैयारी में मोदी सरकार
अन‍िंंध्‍या बनर्जी और पायल मेहता नई दिल्‍ली, नरेंद्र मोदी सरकार को संसद के पहले ही सत्र में आक्रामक विपक्ष का सामना करना पड़ रहा है. लोकसभा की कार्यवाही के पहले दिन नवनिर्वाचित सांसदों को शपथ दिलाई गई, लेकिन सरकार की असली परीक्षा इसके बाद होगी. जब लोकसभा अध्‍यक्ष चुनने का मौका आएगा. उसके बाद विपक्ष NEET UG पेपर लीक, नेट परीक्षा समेत तमाम तरह की गड़बड़‍ियों का मुद्दा उठाने की तैयारी में है. विपक्ष हर मामले पर जवाब चाहता है. ऐसे में सरकार भी पीछे नहीं है. उसने भी AAA स्‍ट्रैटजी बनाई है. आइए जानते है हैं क‍ि आख‍िर मोदी सरकार की AAA स्‍ट्रैटजी है क्‍या? चाहे NEET-UG 2024 का मामला हो या UGC-NET 2024 को रद्द करना, नेशनल टेस्‍ट‍िंंग एजेंसी (NTA) हमेशा से ही छात्रों के निशाने पर रही है. यही वजह है क‍ि सरकार ने इसके डीजी तक को बदल द‍िया. NEET-PG परीक्षा अंतिम समय में स्थगित कर दी गई. इससे मेड‍िकल स्‍टूडेंट्स में काफी गुस्‍सा है. विपक्ष इसका लाभ उठाना चाहता है. लेकिन सरकार भी पूरी तरह तैयार है. शीर्ष सरकारी सूत्रों ने संकेत दिया कि सभी तथ्य देश की जनता के सामने रखे जाएंगे. एक शीर्ष अधिकारी ने न्यूज18 को बताया, ‘हम सभी सवालों के जवाब देने और लोगों के सामने सभी तथ्य रखने के लिए तैयार हैं. हमारे पास छिपाने के लिए कुछ भी नहीं है. हमें संसद के पटल पर बोलने की जरूरत है या नहीं, यह लोकसभा स्‍पीकर की अनुमति और निर्णय पर निर्भर करेगा.’ स्‍थ‍ित‍ि की गंभीरता का अंदाजा आप ऐसे समझ सकते हैं क‍ि केंद्रीय शिक्षा मंत्री 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम में भी शामिल नहीं हुए. उधर, विपक्ष भी पूरी तरह तैयार है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी पहले ही एक वीडियो संदेश जारी कर छात्रों से “सड़कों से संसद तक” लड़ने का वादा किया है. सीपीआई(एम) ने श‍िक्षा मंत्री को बर्खास्‍त करने की मांग की है. शरद पवार की एनसीपी ने NEET-PG 2024 को अंत‍िम समय पर स्‍थग‍ित करने को सरकार की विफलता बताया. तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने इसे घोटाला तक करार दे दिया. सपा और आम आदमी पार्टी पहले से ही इस मुद्दे पर सरकार पर हमलावर है. भाजपा सूत्रों का कहना है कि सरकार लोकसभा में विपक्ष का मुकाबला करने के ल‍िए AAA रणनीत‍ि Acknowledgement (स्‍वीकार करना), Accountability (जवाबदेही) और Attack (हमला) बनाई है. Acknowledgement यानी स्‍वीकार करना बीजेपी के एक वरिष्ठ सांसद ने कहा, सरकार किसी भी बिंदु पर असंवेदनशील नहीं दिखना चाहती. हम समझते हैं कि यह पूरा मामला युवाओं के भव‍िष्‍य से जुड़ा हुआ है. लोकसभा स्‍पीकर के चुनाव और राष्‍ट्रपत‍ि के अभ‍िभाषण के बाद जब चर्चा शुरू होगी, तो हम बिना भागे सभी मुद्दों का जवाब देंगे. भाजपा संसदीय दल की बैठक में इसकी रणनीति तय की जाएगी. केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान संभवतः सदन को संबोधित करेंगे और वही बात दोहराएंगे जो उन्होंने पहले कहा था कि परीक्षाओं की अखंडता से समझौता किया जा रहा है. एक अन्य राज्यसभा सांसद ने कहा कि भाजपा जानती है कि यह मुद्दा कितना संवेदनशील है और इसलिए उसका पहला कदम समस्या को स्वीकार करना होगा. सरकार बिल्कुल वैसा ही करेगी. Accountability यानी जवाबदेही सुबोध कुमार सिंह को एनटीए प्रमुख पद से हटाने के फैसले से यह संकेत मिल चुका है कि सरकार जवाबदेही तय करने के लिए कठिन फैसले लेने से पीछे नहीं हटेंगी. सिंह की प्रदीप सिंह करोला को नियुक्त किया गया है. करोला का पहला काम रद्द और स्थगित परीक्षाओं की नई तारीखें तय करना होगा. सरकार ने पेपर लीक समेत कथित अनियमितताओं की जांच सीबीआई को सौंप दी है. सीबीआई यूजीसी-नेट परीक्षा की भी जांच कर रही है. भाजपा के एक वरिष्‍ठ सांसद ने कहा, हमने न केवल यह स्वीकार किया है कि परीक्षा की सत्यनिष्ठा से समझौता किया गया था, बल्कि हमने निर्णायक कार्रवाई भी की है. सीबीआई ने पहले ही एफआईआर दर्ज कर ली है और जांच चल रही है. हम जल्द ही दोषियों को सजा दिलाएंगे. अगर विपक्ष इस मुद्दे पर राजनीति करता है, तो सरकार बताएगी कि उसने कैसे समस्या को जल्दी से ठीक कर दिया है. सरकार बताएगी क‍ि कैसे छात्रों के ह‍ित को ध्‍यान में रखते हुए परीक्षा कानून लागू कर दिया गया. यह एक मात्र सरकार है, जो पेपर लीक रोकने के ल‍िए बिल लेकर आई. हम कोचिंग सेंटरों के कामकाज पर नजर रखने जा रहे हैं. जिसने भी कुछ गलत क‍िया है, उसे बख्‍शा नहीं जाएगा. Attack यानी जवाब देने की रणनीत‍ि बीजेपी सूत्रों ने कहा, अगर विपक्ष इसके बाद भी सदन में हमलावर रहता है, तो बीजेपी आक्रामक तरीके से जवाब देगी. भाजपा ने प्रोटेम स्पीकर की नियुक्‍त‍ि पर जवाब देने के ल‍िए भी तैयारी की है. कांग्रेस का कहना था क‍ि आठ बार के सांसद के सुरेश को प्रोटेम स्‍पीकर बनाना चाह‍िए, जबक‍ि भाजपा ने सात बार के सांंसद भर्तृहरी महताब को प्रोटेम स्‍पीकर नियुक्‍त क‍िया है. भाजपा सूत्रों ने कहा, कांग्रेस राजस्‍थान में कांग्रेस शासन के दौरान हुए पेपरलीक का मुद्दा उठाकर कांग्रेस को चुप करने की कोश‍िश करेगी. तब शांत रहने के ल‍िए राहुल गांधी और प्र‍ियंका गांधी पर सीधा अटैक क‍िया जाएगा. बिहार के डिप्‍टी सीएम विजय कुमार सिन्‍हा ने NEET-UG पेपरलीक में आरजेडी नेता तेजस्‍वी यादव के सहयोग‍ियों के शामिल होने का आरोप लगाया है. इसकी भी गूंज सदन में सुनाई देगी. बीजेपी के एक सांसद ने कहा, बात निकलेगी तो दूर तलक जाएगी… Tags: BJP, Modi Govt, Narendra modi, Neet exam, Parliament sessionFIRST PUBLISHED : June 24, 2024, 16:48 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed