श्रद्धा हत्याकांड: दिल्ली पुलिस ने 11 लोगों से की पूछताछ हैवान आफताब अभी और होगा बेनकाब पढ़ें
श्रद्धा हत्याकांड: दिल्ली पुलिस ने 11 लोगों से की पूछताछ हैवान आफताब अभी और होगा बेनकाब पढ़ें
दिल्ली पुलिस ने सोमवार को श्रद्धा हत्याकांड से जुड़ी कुछ गुत्थियां सुलझाने के लिए महाराष्ट्र के पालघर के वसई में 11 लोगों से पूछताछ की. पूछताछ किए लोग जिनके इकबालिया पुलिस ने बयान दर्ज किया है उनमें श्रद्धा के दोस्त लक्ष्मण नागर, राहुल राय, गोडविन, शिवानी म्हात्रे और इनके पति का नाम शामिल भी शामिल है. पुलिस ने पालघर में हाउसिंग सोसाइटी में कई लोगों से पूछताछ कर अहम सबूत इकट्ठा किये हैं.
हाइलाइट्सश्रद्धा मर्डर केस में दिल्ली पुलिस ने 11 लोगों से किया पूछताछ. श्रद्धा के दोस्त और उसके पूर्व मैनेजर का भी लिया गया बयान. पुलिस ने पालघर में आफताब के हाउसिंग सोसाइटी के सेक्रेटरी से किया पूछताछ.
नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने सोमवार को श्रद्धा हत्याकांड से जुड़ी कुछ गुत्थियां सुलझाने के लिए महाराष्ट्र के पालघर के वसई में 11 लोगों से पूछताछ की. जिनसे पूछताछ की गई और जिनके इकबालिया बयान पुलिस ने दर्ज किये हैं उनमें श्रद्धा के दोस्त लक्ष्मण नागर, राहुल राय, गोडविन, शिवानी म्हात्रे और इनके पति का नाम शामिल भी शामिल है. एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार पुलिस ने आफताब-श्रद्धा के फ्लैट मालिक जयश्री पाटकर, श्रद्धा के मैनेजर करण बाहरी, यूनिक पार्क जहां आफताब का परिवार रहता था, के सेक्रेटरी अब्दुल्ला खान, यूनिक पार्क के प्रेसिडेंट रामदास केवट और मूवर्स & पैकर्स के मालिक गोविंद यादव जिन्होंने आफताब का सामान वसई से छतरपुर पहुंचाया था, शामिल हैं.
महरौली के एसएचओ ने बिधूड़ी डेंटल क्लिनिक के डॉक्टर से मिलकर उनका दूसरा बयान दर्ज किया जो जंगल से मिले जबड़े की जांच कर रहे हैं. हालांकि डॉक्टर ने मीडिया से बताया कि श्रद्धा की उस डेंटल रिकॉर्ड से मिलान अभी बाकी है जो मुंबई के उस हॉस्पिटल से आना है जहां श्रद्धा ने पहले दांत का इलाज करवाया था.
ये भी पढ़ें- आरोपी आफताब का सोमवार को भी नहीं हो पाएगा नार्को टेस्ट, जानें क्यों हो रही है देरी
मिले सूत्रों की जानकारी के मुताबिक पुलिस को आफताब के पास दूसरा मोबाइल नंबर होने का भी शक है, जिसकी वो पड़ताल कर रही है. पुलिस को दूसरे नंबर का शक तब हुआ जब उसे मूवर्स & पैकर्स पर दर्ज कराये नंबर और आफताब द्वारा तिलक नगर से खरीदे गए फ्रिज के बिल पर दर्ज कराये नंबर में भिन्नता मिली. जिसकी वजह से पुलिस को शक हुआ कि आफताब एक से ज्यादा फोन नंबर प्रयोग कर रहा था.
वहीं रविवार को मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने आफताब की फैमिली जहां रहती थी उस हाउसिंग सोसाइटी के सेक्रेटरी का बयान दर्ज किया. उधर आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक पालघर के वसई के यूनिक पार्क हाउसिंग सोसाइटी के सेक्रेटरी अब्दुल्ला खान का भी बयान दिल्ली पुलिस ने दर्ज किया है. पुलिस ने बताया कि पूछताछ के दौरान अब्दुल्ला ने बताया कि आफताब के परिवार ने 20 दिन पहले ही अपना घर खाली कर दिया था और कहीं दूसरे जगह किराये पर रहने लगे थे. उसने आफताब की फैमिली का नंबर भी पुलिस को दिया जो कि बंद आ रहा था. पुलिस ने आगे मीडिया को जानकारी दी.
दिल्ली पुलिस की रिपोर्ट के अनुसार आरोपी आफताब मुंबई में श्रद्धा के साथ तीन अलग-अलग अपार्टमेंट में किराये पर रहा था जिनके नाम इस प्रकार है- केन्नी अपार्टमेंट, रीगल अपार्टमेंट और व्हाइट हिल अपार्टमेंट. जानकारी के अनुसार श्रद्धा हत्याकांड की जांच में जुटी दिल्ली पुलिस की एक टीम पालघर में विभिन्न सबूतों की जांच के लिए पालघर में रुकी हुई है.
दिल्ली पुलिस की टीम ने श्रद्धा आफताब से जुड़े छह लोगों से पूछताछ किया था जिसमें उसकी दोस्त शिवानी म्हात्रे और उसके पूर्व-मैनेजर करण बाहरी है. पुलिस ने शिवानी और करण के वॉट्सऐप चैट को भी सबूत बनाया है.
दिल्ली पुलिस ने मीडिया को बताया कि हत्या के बाद आरोपी आफताब ने बड़ी बारीकी से हत्या के सबूत मिटाये. इसके लिए ऑनलाइन केमिकल खरीद कर फर्श और कपड़े पर लगे खून के धब्बे को मिटाया. उसने पास की ही दुकान से फ्रिज खरीदा था जिसमें उसने श्रद्धा के शरीर के छोटे-छोटे टुकड़े कर रख दिये थे. और धीरे-धीरे करके उसने उसके शरीर के हिस्सों को जंगल में ठिकाना लगाना शुरू कर दिया.
इसी बीच, दिल्ली कोर्ट ने “रोहिणी फॉरेंसिक साइंस लैब” को आरोपी आफताब की पांच दिन के अंदर नार्को जांच का आदेश दिया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Crime News, Delhi news, Delhi police, Murder case, Shraddha murder caseFIRST PUBLISHED : November 21, 2022, 17:11 IST