Flood News: ओडिशा के उत्तरी हिस्सों में बारिश से मिली राहत कई शहरों में बढ़ा बाढ़ का खतरा
Flood News: ओडिशा के उत्तरी हिस्सों में बारिश से मिली राहत कई शहरों में बढ़ा बाढ़ का खतरा
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा कि भारी बारिश के कारण गहन दबाव क्षेत्र अगले 24 घंटों तक सक्रिय रहेगा और धीरे-धीरे कमजोर होगा. आईएमडी ने कहा कि शुक्रवार रात ओडिशा के दो स्टेशनों में अत्यधिक भारी बारिश, 27 अन्य में बहुत तेज बारिश जबकि 49 स्टेशनों पर भारी बारिश दर्ज की गई.
भुवनेश्वर: ओडिशा के उत्तरी हिस्से (Northern Parts of Odisha) में शुक्रवार रात भारी बारिश (Heavy rains) होने के कारण कई नदियों के उफनाने से बाढ़ का खतरा पैदा हो गया है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी. राज्य महानदी नदी प्रणाली में पहले ही बाढ़ की मार झेल रहा है, जहां 500 गांवों में लगभग 4 लाख लोग फंसे हुए हैं.
ओडिशा जल संसाधन विभाग के मुख्य अभियंता बी. के. मिश्रा ने शनिवार को कहा कि बालासोर, क्योंझर और मयूरभंज में बीती रात भारी बारिश हुई है, जिसके बाद सुवर्णरेखा, बुधबलंग, वैतरणी और सालंदी में जल स्तर पर नजर रखी जा रही है. उन्होंने कहा, ”हम बारिश के प्रभाव के बारे में जानकारी एकत्र कर रहे हैं.”
मौसम विभाग ने दी जानकारी
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा कि भारी बारिश के कारण गहन दबाव क्षेत्र अगले 24 घंटों तक सक्रिय रहेगा और धीरे-धीरे कमजोर होगा. आईएमडी ने कहा कि शुक्रवार रात ओडिशा के दो स्टेशनों में अत्यधिक भारी बारिश, 27 अन्य में बहुत तेज बारिश जबकि 49 स्टेशनों पर भारी बारिश दर्ज की गई.
इससे पहले शनिवार को भी मौसम विभाग ने बंगाल की खाड़ी में कम दबाव के क्षेत्र के गहरे दबाव के क्षेत्र में तब्दील होने के चलते ओडिशा और पश्चिम बंगाल में भारी बारिश की संभावना व्यक्त की थी. हालांकि विभाग ने चक्रवात की आंशका को खारिज दिया था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Flood alert, Heavy rains, IMD forecast, OdishaFIRST PUBLISHED : August 20, 2022, 18:03 IST