पवार ने छगन भुजबल को डेढ़ घंटे तक क्यों करवाया इंतजार सुप्रिया ने खोला राज!

महाराष्ट्र की राजनीति में बड़ा खेल शुरू हो गया है. छगन भुजबल ने शरद पवार से मुलाकात की है. उनके बारे में कहा जाता है कि वह बीते कुछ समय से अजित पवार से नाराज चल रहे हैं.

पवार ने छगन भुजबल को डेढ़ घंटे तक क्यों करवाया इंतजार सुप्रिया ने खोला राज!
महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव की तैयारियां जोरों पर है. हर पार्टी शह-मात का खेल खेल रही है. इस बीच एनसीपी अजित गुट के नेता और मंत्री छगन भुजबल ने शरद पवार से मुलाकात की है. इससे महाराष्ट्र के सियासी गलियारे में हड़कंप मच गया है. भुजबल शरद पवार से मिलने उनके घर पहुंचे थे. वह बिना अप्वाइंटमेंट शरद पवार से मिलने पहुंच गए थे. इस कारण उनको करीब डेढ़ घंटे तक इंतजार करना पड़ा. इस मुलाकात के बाद छगन भुजबल ने हालांकि कोई प्रतिक्रिया नहीं दी, लेकिन सांसद सुप्रिया सुले ने प्रतिक्रिया दी है. पूरे प्रदेश का ध्यान अब इस दौरे पर है. भुजबल ने शरद पवार से मुलाकात क्यों की, इसका खुलासा अभी नहीं हुआ है. इस बीच अब राष्ट्रवादी शरद पवार गुट की नेता सांसद सुप्रिया सुले की प्रतिक्रिया सामने आई है. इस दौरे के बारे में मुझे जानकारी नहीं है, जानकारी लेकर बात करूंगी. मैं पुणे में हूं. पवार साहब मुंबई में हैं. मैं यह नहीं कह सकता कि भुजबल शरद पवार से क्यों मिले. हम साथ बैठेंगे और तय करेंगे कि एनसीपी में किसे वापस लेना है. हम यह देखने के लिए इंतजार करेंगे कि पवार साहब-भुजबल बैठक में क्या होता है, हम सभी पुणे में हैं. सुप्रिया सुले ने कहा है कि इंतजार करते हैं, जब मिलेंगे तभी वजह पता चलेगी. भुजबल की सफाई हालांकि, इस मुलाकात के बाद छगन भुजबल ने कहा कि मैं आज बिना किसी अपॉइंटमेंट के चला गया. वह सो रहे थे और उनकी तबीयत ठीक नहीं थी. उनको जगाया नहीं गया क्योंकि उसकी हालत ठीक नहीं थी. हमने करीब आधे घंटे तक बात की. आरक्षण के मुद्दे पर उनसे बातचीत हुई. वह वरिष्ठ नेता है. शरद पवार ने उनसे कहा कि मराठा आरक्षण को लेकर कानून व्यवस्था बनी रहे. इस पर चर्चा हुई. इस बीच छगन भुजबल समय न लेते हुए शरद पवार से मिलने पहुंच गए. लेकिन आज शरद पवार ने सिर्फ शिवसेना ठाकरे समूह के नेता मिलिंद नार्वेकर को समय दिया था, इसलिए भुजबल को शरद पवार से मिलने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ा. भाजपा की प्रतिक्रिया उधर भाजपा ने भी छगन भुजबल और पावर की मुलाकात के बारे में अपनी प्रतिक्रिया दी है. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष चन्द्रशेखर बावनकुले ने कहा कि शरद पवार से छगन भुजबल की मुलाकात महाराष्ट्र में हो रहे सामाजिक कार्यक्रमों के बारे में हो सकती है. उन्होंने आगे कहा कि भुजबल महायुति के बड़े नेता हैं. वे ऐसा कोई कदम नहीं उठाएंगे जिससे महागठबंधन को नुकसान हो. शरद पवार से मुलाकात में कुछ भी गलत नहीं है. हम उनसे कई बार मिलते हैं. मुझे नहीं लगता कि भुजबल कोई फैसला लेंगे. Tags: NCP chief Sharad Pawar, Supriya suleFIRST PUBLISHED : July 15, 2024, 13:37 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed