Mahakumbh 2025: अगर अपराधी गए पाप धोने तो नहीं आएंगे वापस!हो जाएगा खेला
Mahakumbh 2025: अगर अपराधी गए पाप धोने तो नहीं आएंगे वापस!हो जाएगा खेला
Mahakumbh 2025: संगम में स्नान करने अगर अपराधी जाएंगे तो लौट कर वापस नहीं आएंगे. आरपीएफ ने ऐसा जाल बिछा रखा है कि प्रयागराज के किसी भी स्टेशन में कदम रखते ही गिरफ्तार किए जा सकेंगे.
Mahakumbh 2025. भारतीय रेलवे ने महाकुंभ को सफल बनाने के लिए पूरी तैयारी कर ली है. यहां पहुंचने वाले 40 से 45 करोड़ लोगों को ध्यान में रखकर व्यवस्थाएं की जा रही हैं. जहां पर यात्रियों की सुविधाओं के लिए खास इंतजार किए जा रहे हैं, वहीं अपने पाप धोने के लिए यहां पहुंचने वाले अपराधियों को पकड़ने के लिए आरपीएफ ने जाल बिछा दिया है. अपराधी अगर प्रयागराज के किसी भी स्टेशन परिसर पर पहुंचता है तो वह संगम पहुंचने के बजाए सीधा सलाखों के पीछे पहुंचा जाएगा. जानें क्या है आरपीएफ का प्लान?
महाकुंभ 13 दिसंबर से शुरू होने जा रहा है. भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधाओं से लेकर आपराधियों को पकड़ने तक के पूरे इंतजाम कर लिए हैं. आरपीएफ के अनुसार प्रयागराज क्षेत्र के रेलवे स्टेशनों पर लगभग 1000 सीसीटीवी कैमरों को लगाया गया है, जिसमें बड़ी संख्या में FRS (फेस रिकग्निशन सिस्टम) से लैस हैं तथा उनमें अपराधियों के फोटो व डाटा को अपलोड किया गया है. इस तरह कोई भी अपराधी (जिसका फोटो ओर डाटा अपलोउ है) स्टेशन पसिर में प्रवेश करने से पूर्व ही पकड़ा जाएगा.
ट्रेन टिकट के लिए आपको विंडो में नहीं लगानी होगी लाइन, बसों जैसी होगी व्यवस्था, रेल कर्मी घूम-घूम कर देगा
सिस्टम इस तरह करेगा काम
आरपीएफ के अनुसार कैमरे के सामने जैसे ही अपराधी आएगा, फेस रिकग्निशन सिस्टम पहचानकर कंट्रोल रूम को मैसेज भेजेगा. सिस्टम से अपराधी की लोकेशन भी आ जाएगी. कंट्रेाल रूम तुंरत इस मैसेज को फ्लैश कर देगा. स्टेशन में जगह-जगह तैनात आरपीएफ और जीआरपी कर्मी झट के लोकेशन में पहुंचेंगे और अपराधी को धर दोबोचेंगे.
आरपीएफ ने किए सुरक्षा के खास इंतजाम
. महाकुम्भ की चुनौतियों से निपटने के लिए आरपीएफ व आरपीएफ की विशेष कम्पनियों के लगभग 5000 जवानों को स्टेशनों व ट्रैक की सुरक्षा में लगाया गया है.
. आरपीएफ की विशेष कमांडो कम्पनी कोरस कमांडो को भी सुरक्षा व किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैनात किया गया है.
. सभी संदिग्धों पर निगरानी हेतु रेल सुरक्षा बल /उत्तर मध्य रेलवे के द्वारा अपने खुफिया तंत्र व क्राइम यूनिटों को तैनात किया गया है, जो सभी केन्द्रीय व राज्य यूनिटों से समन्वय बनाये हुए हैं, ताकि किसी संदिग्ध की भी जानकारी छूटने न पाए. सूचना मिलते ही गिरफ्तार किया जा सके.
Tags: Indian railway, Indian Railway news, Kumbh Mela, Maha Kumbh MelaFIRST PUBLISHED : January 7, 2025, 08:41 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed