मल्लिकार्जुन खरगे को हरदीप सिंह पुरी का करारा जवाब किस बात पर मचा घमासान
मल्लिकार्जुन खरगे को हरदीप सिंह पुरी का करारा जवाब किस बात पर मचा घमासान
BJP vs Congress: देश की अर्थव्यवस्था और रोजगार को लेकर बीजेपी और कांग्रेस आमने-सामने है. केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के बयान पर पलटवार किया है.
नई दिल्ली. केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने शनिवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी झूठे और फर्जी आंकड़ों का इस्तेमाल कर मनगढ़ंत आरोप लगा रही है. पुरी ने सोशल मीडिया मंच X पर कई पोस्ट में खरगे के दावों के जवाब में आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा कि मोदी सरकार की इनक्लूसिव डेवलपमेंट पॉलिसी देश को साल 2047 तक एक विकसित राष्ट्र बना देगी. इससे पहले खरगे ने शुक्रवार को सोशल मीडिया पोस्ट में हमला बोला था.
मल्लिकार्जुन ने हर साल दो करोड़ नौकरियों के वादे, मुद्रास्फीति, डिमोनेटाइजेशन और दोषपूर्ण-जीएसटी, चुनावी बॉन्ड, सेबी प्रमुख के खिलाफ आरोप, एससी/एसटी के खिलाफ अपराध और वर्ल्ड हंगर इंडेक्स पर भारत की खराब रैंकिंग को लेकर सवाल पूछे थे. इसके जवाब में पुरी ने कहा, ‘ऐसा लगता है कि कांग्रेस पार्टी और खरगे उन परिवर्तनों से अनभिज्ञ हैं, जिन्होंने भारतीयों के जीवन को बेहतर बनाया है.’
खरगे तो फंस गए…फ्री स्कीम पर सलाह क्या दी, पीएम मोदी ने घेर लिया
केंद्रीय मंत्री ने पेश किए आंकड़े
केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि मोदी सरकार ने 24 करोड़ से ज्यादा भारतीयों को गरीबी से बाहर निकाला है. इसमें 11 करोड़ से ज्यादा टॉयलेट का निर्माण, 12 करोड़ नल जल कनेक्शन, 10 करोड़ से ज़्यादा मुफ्त रसोई गैस कनेक्शन, स्वास्थ्य सेवा, 51 करोड़ बैंक खाते, पूंजीगत व्यय में तीन गुना वृद्धि और जीएसटी, स्टार्टअप इंडिया, आईबीसी और पीएलआई योजना जैसे नीतिगत सुधारों से मदद मिली है.
महंगाई पर लगाम
मोदी कैबिनेट के सीनियर मिनिस्टर ने आगे कहा कि हमने यह सुनिश्चित किया कि पेट्रोल और डीजल की कीमतें तब भी न बढ़ें, जब अंतरराष्ट्रीय बेंचमार्क में कीमतों में 40 से 70 प्रतिशत की वृद्धि हुई. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेतृत्व वाली संप्रग-2 सरकार के समय 1.41 लाख करोड़ रुपये के तेल बॉन्ड जारी करने की उनकी मूर्खता के कारण देश को बदले में 3.2 लाख करोड़ रुपये वापस करने के लिए मजबूर होना पड़ा था. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भारत यह दिखा रहा है कि वह 2047 तक अपने विकास लक्ष्यों को हासिल कर लेगा.
Tags: Hardeep Singh Puri, Mallikarjun kharge, National NewsFIRST PUBLISHED : November 2, 2024, 19:07 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed