भारत माता छठी मैया और देवता-पितरमां के अपमान से दुखी मोदी ने क्या-क्या कहा

PM Modi Full Speech on Mother Abuse: बिहार में ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के दौरान हुई घटना को लेकर प्रधानमंत्री मोदी ने अपना दर्द बयां किया है. उन्होंने कहा कि मेरी मां को अपशब्द कहे जाने से मुझे गहरा दुख पहुंचा है. मेरी मां का राजनीति से कोई लेना-देना नहीं था, तो राजद-कांग्रेस ने उनके लिए अपशब्द क्यों कहे.

भारत माता छठी मैया और देवता-पितरमां के अपमान से दुखी मोदी ने क्या-क्या कहा