बीजेपी एमएलए ने दिया आरसीपी सिंह को ऑफर कहा- हम साथ हैं सुपौल से लड़ें लोकसभा चुनाव
बीजेपी एमएलए ने दिया आरसीपी सिंह को ऑफर कहा- हम साथ हैं सुपौल से लड़ें लोकसभा चुनाव
BJP Offer to RCP Singh: बीजेपी के पूर्व मंत्री और छातापुर से विधायक ने आरसीपी सिंह को एक बड़ा ऑफर भी देते हुए कहा कि मैं तो आरसीपी सिंह को यहां तक आमंत्रण देता हूं कि वे सुपौल से लोकसभा का चुनाव लड़ें. जेडीयू कार्यकर्ता तो उनके साथ है ही, हम भी उनके साथ हैं.
हाइलाइट्सऑफर: आरसीपी इच्छुक हैं तो भाजपा नेतृत्व से बात करें और सुपौल से चुनाव लड़ें. वह सीट खाली भी है. चुनौती: नीरज कुमार बबलू ने कहा कि RCP को जब भी सुपौल आना हो, आएं. कौन रोकता है देखता हूं.
पटना. आरसीपी सिंह को लेकर बिहार की सियासत गर्म है. खासकर तब से तो और ज्यादा, जब से सुपौल जदयू के जिला अध्यक्ष ने धमकी दी कि वे सुपौल न आएं. अब सुपौल भाजपा भी इस मामले में कूद पड़ी है. भाजपा के पूर्व मंत्री और छातापुर से विधायक नीरज कुमार बबलू ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि अगर आरसीपी सिंह को कोई सुपौल आने से रोकता है, तो ये बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. सुपौल किसी की जागीर नहीं है कि कोई किसी को धमकी दे दे.
नीरज कुमार बबलू कहते हैं कि ये कैसे हो सकता है. मैं भी सुपौल का रहने वाला हूं और मैं उन्हें आमंत्रण देता हूं कि जब भी आना हो, आएं. कौन रोकता है देखता हूं. नीरज कुमार बबलू यहीं नहीं रुके. उन्होंने आरसीपी सिंह को एक बड़ा ऑफर भी देते हुए कहा कि मैं तो आरसीपी सिंह को यहां तक आमंत्रण देता हूं कि वे सुपौल से लोकसभा का चुनाव लड़ें. जेडीयू कार्यकर्ता तो उनके साथ है ही, हम भी उनके साथ हैं. अगर आरसीपी सिंह इच्छुक हैं तो भाजपा के शीर्ष नेतृत्व से बात करें और सुपौल से चुनाव लड़ें. अभी वह सीट खाली भी है.
दरअसल, जेडीयू से बाहर किए जाने के बाद से आरसीपी सिंह बिहार की यात्रा पर हैं. उनकी यात्रा से पहले सुपौल जदयू की कार्यकारणी की आपात बैठक बुलाई गई और सुपौल में आरसीपी सिंह को न आने की सलाह दी गई. जदयू जिला अध्यक्ष राजेंद्र यादव ने बैठक के बाद कहा कि सुपौल की धरती विजेंद्र यादव की धरती है. अगर आरसीपी सिंह सुपौल आते हैं, तो उन्हें इसका अंजाम भी भुगतना होगा. अब जब नीरज कुमार बबलू ने आरसीपी सिंह को सुपौल आने का निमंत्रण दे दिया है, तो मामला गर्मा गया है और सारी निगाहें आरसीपी सिंह के दौरे पर टिक गई हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Bihar BJP, Bihar politics, RCP SinghFIRST PUBLISHED : August 20, 2022, 17:45 IST