रावलपिंडी चिकेन मसाला मुरिदके मीठा पान ये Menu देख पाक की आंखें होंगी लाल
Air Force Day Menu: भारतीय वायु सेना ने बुधवार को दिल्ली से सटे हिंडन एयरपोर्ट बेस पर 93वां स्थापना दिवस मनाया. लेकिन, इस आयोजन का कथित मेन्यू वायरल हो गया है. मेन्यू में रावलपिंडी, बालाकोट जैसे पाकिस्तानी शहरों के नाम पर व्यंजनों के नाम है.
