मुरादाबाद/पीयूष शर्मा: बरसात के मौसम के साथ ही सांपों आ आना शुरू हो जाता है. कोई सांप को देख डरता है. तो कोई फोटो देख कर भी तरह-तरह के मुंह बनाता है. पर कुछ लोग ऐसे हैं जो सांपों को देख बिल्कुल भी हिचक नहीं करते हैं. मुरादाबाद के एक ऐसे ही स्नेक बॉय की कहानी आज हम आपके लिए लेकर आए हैं. वो पलक झपके ही जहरीले सांपों को पकड़ लेते हैं.
मुरादाबाद का स्नेक बॉय
हम बता कर रहे हैं अजीम की. अजीम का कहना है कि यह उनका शौक है और अपने इस शोक से वह प्रकृति को बचाने के लिए कर रहे हैं.अजीम ने बताया की यह दुनिया इंसानों के साथ-साथ जीव जंतुओं पशु पक्षियों के लिए बनाई गई है. लेकिन आज इंसान इतना खुदगर्ज हो गया है कि वह इंसानों को तो छोड़िए जीव जंतुओं तक को अपना निशाना बना रहा है. उन्होंने कहा कि हमें बेजुबानों को नहीं सताना चाहिए. बरसात का मौसम है और धरती का तापमान तेजी से बढ़ रहा है. जमीन के अंदर रहने वाले जीव जंतु जमीन से बाहर आ रहे हैं. और वह इंसानी बस्ती की ओर रुक कर रहे हैं. ऐसे में घरों में जहरीले सांप घुसने लगे हैं. सांपों को देखकर आप बिलकुल न डरें, सिर्फ एक फोन करें. अजीम सांप को पकड़ कर जंगल मे छोड़ देंगे.
अजीम को नहीं लगता सांप से डर
अजीम का कहना है कि यदि किसी के घर में भी कहीं भी सांप निकल आता है, तो उसे मारे नहीं. उन्होंने कहां, ‘आप मेरे मोबाइल नंबर 73514 51631 पर कॉल कर सकता हैं. मैं उनके घर जाकर सांप को पकड़ कर जंगल में छोड़ दूंगा. जिससे सांप का भी जीवन बचेगा और जिस व्यक्ति के घर में वह सांप निकलेगा वह भी अपना जीवन बचाने में सफल होंगे.’
सांपों को मारना है गलत
अजीम का कहना है कि जो लोग सांपों को मार देते हैं, ऐसा करना गलत है. प्रकृति का हर कोई हिस्सा है. ऐसे में संतुलन बनाए रखने के लिए जैसे हम जरूरी हैं, वैसे ही सांप भी हैं. उन्होंने सांपों के अलावा वृक्ष लगाने का भी संदेश दिया.
Tags: Local18, Moradabad News, Snake manFIRST PUBLISHED : July 27, 2024, 18:00 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed