Kalol Election Result: कुछ ही देर में शुरू होगी मतगणना इस बार BJP के सामने कलोल जीतने की चुनौती! देखें लाइव अपडेट
Kalol Election Result: कुछ ही देर में शुरू होगी मतगणना इस बार BJP के सामने कलोल जीतने की चुनौती! देखें लाइव अपडेट
Kalol Election Result: गुजरात के गांधीनगर जिले की कलोल विधानसभा सीट के लिए कुछ ही देर में वोटों की गिनती शुरू हो रही है. इस सीट पर 12 प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतरे थे. यहां दूसरे चरण में 5 दिसंबर को वोटिंग की गई. यह सीट अमित शाह के लोकसभा क्षेत्र गांधीनगर का हिस्सा है.
Kalol Assembly Election Result 2022 Live Update: गुजरात के गांधीनगर जिले की कलोल विधानसभा सीट के लिए कुछ ही देर में वोटों की गिनती शुरू हो रही है. इस सीट पर 12 प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतरे थे. यहां दूसरे चरण में 5 दिसंबर को वोटिंग की गई. इस सीट पर 2017 में पाटीदार वोटरों की नाराजगी के चलते भाजपा चुनाव हार गई थी और यहां से कांग्रेस को जीत मिली थी.
कलोल विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी ने ठाकोर लक्ष्मणजी पुंजाजी (बकाजी) THAKOR LAXMANJI PUNJAJI (BAKAJI) को टिकट दिया है. वहीं कांग्रेस ने बलदेवजी चंदुजी ठाकोर BALDEVJI CHANDUJI THAKOR को यहां से टिकट दिया है. इस सीट पर आम आदमी पार्टी ने कान्तिजी आत्माराम ठाकोर (जागीरदार) KANTIJI ATMARAM THAKOR (JAGIRDAR) को अपना प्रत्याशी बनाया है. इस सीट पर इस बार त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल सकता है.
2017 में मिली थी कांग्रेस को जीत
गांधीनगर की कलोल विधानसभा में 2017 के विधानसभा चुनाव में इंडियन नेशनल कांग्रेस के बलदेव जी चंदूजी ठाकोर ने जीत हासिल की थी. बलदेव चंदूजी ठाकोर ने भारतीय जनता पार्टी के डॉ. अतुलभाई के.पटेल को 7,965 वोटों से हराया था. बलदेव जी चंदूजी ठाकोर को कुल 82886 वोट मिले थे जबकि डॉ. अतुलभाई के.पटेल को कुल 74921 वोट ही प्राप्त हुए थे.
कलोल विधानसभा में 2.48 लाख वोटर
गांधीनगर जिले की कलोल विधानसभा में कुल मतदाताओं की संख्या 2.48,084 है. इसमें पुरुष मतदाता 127459 हैं जबकि महिला मतदाता 120622 हैं. इसमें 3 मतदाता ट्रांसजेंडर हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Ahmedabad News, Assembly elections, Gujarat Assembly Elections, Gujarat ElectionsFIRST PUBLISHED : December 08, 2022, 05:18 IST