दूल्हा आईएएस दुल्हन आईपीएस ऑफिस में की शादी मंदिर में लिए 7 फेरे
दूल्हा आईएएस दुल्हन आईपीएस ऑफिस में की शादी मंदिर में लिए 7 फेरे
IAS Love Story, Navjot Simi IPS: यूपीएससी के गलियारों में आईपीएस नवजोत सिमी और आईएएस तुषार सिंगला की लव स्टोरी काफी चर्चित है. ये दोनों बिहार कैडर के अफसर हैं. आईपीएस नवजोत सिमी और आईएएस तुषार सिंगला ने साल 2020 में कोविड लॉकडाउन से पहले शादी की थी. ये दोनों ही अपनी ड्यूटी में व्यस्त थे और इसलिए ऑफिस में रजिस्टर्ड मैरिज कर ली थी.
नई दिल्ली (IAS Love Story, Navjot Simi IPS). आईएएस टीना डाबी, आईएएस रिया डाबी, आईएएस कनिष्क कटारिया और आईएफएस अपाला मिश्रा की तरह आईएएस तुषार सिंगला और आईपीएस नवजोत सिमी की लव स्टोरी भी काफी चर्चित है. जहां कई प्रेम कहानियों की शुरुआत LBSNAA में आईएएस ट्रेनिंग के दौरान हुई, वहीं इस लोकप्रिय जोड़ी ने सरकारी नौकरी जॉइन करने के बाद एक-दूसरे को डेट किया था.
आईपीएस नवजोत सिमी और आईएएस तुषार सिंगला (Tushar Singla IAS) सोशल मीडिया के सबसे चर्चित अफसरों में शामिल हैं. इन दोनों ने न सिर्फ अपनी शादी की खूबसूरत फोटोज़ सोशल मीडिया पर शेयर की थीं, बल्कि फॉरेन ट्रिप्स और बच्चे की फोटो भी अक्सर पोस्ट करते हैं. आईपीएस नवजोत सिमी और आईएएस तुषार सिंगला की लव स्टोरी और शादी की कहानी काफी रोचक है. इंजीनियर और डॉक्टर की इस जोड़ी को आम लोगों का भी खूब प्यार मिल रहा है (IAS Couple).
IAS Love Story: कॉमन कनेक्शन से बना किस्मत कनेक्शन
आईएएस तुषार सिंगला आईपीएस नवजोत सिमी के सीनियर हैं. इन दोनों की कोई ऑफिशियल या फॉर्मल मुलाकात नहीं हुई थी. जब आईएएस तुषार सिंगला को पता चला कि पंजाब के गुरदासपुर की नवजोत सिमी का चयन आईपीएस के लिए हुआ है तो उन्होंने नवजोत के साथ कैजुअल जान-पहचान शुरू की थी (IPS Love Story). यही जान-पहचान दोस्ती में बदली, फिर प्यार में और फिर उन्होंने शादी कर अपने रिश्ते को एक खास नाम दे दिया.
Tushar Singla IAS Love Story: पटना में हुई थी पहली डेट
नवजोत सिमी आईपीएस बिहार कैडर से और आईएएस तुषार सिंगला पश्चिम बंगाल कैडर से थे. इन दोनों की पहली मुलाकात पटना के एक रेस्त्रां में हुई थी. आईपीएस नवजोत सिमी ने एक इंटरव्यू में अपनी लव स्टोरी से जुड़े कुछ मोमेंट्स शेयर किए थे. पटना के रेस्त्रां में डिनर में सूप और मेन कोर्स खाने के बीच दोनों ने भविष्य में साथ रहने का फैसला कर लिया था. दोनों ही एक-दूसरे की प्रायोरिटी और सरकारी नौकरी की जिम्मेदारियों को बखूबी समझते हैं.
Navjot Simi IPS Love Story: वैलेंटाइंस डे पर की शादी
आईएएस तुषार सिंगला और आईपीएस नवजोत सिमी अपने बिजी शेड्यूल की वजह से शादी के लिए वक्त नहीं निकाल पा रहे थे. ऐसे में 14 फरवरी 2020 को वैलेंटाइंस डे (Valentine’s Day) के खास अवसर पर नवजोत सिमी वेस्ट बंगाल स्थित तुषार सिंगला के ऑफिस पहुंच गई थीं. वहां कुछ करीबियों की मौजूदगी में दोनों ने ऑफिस में ही रजिस्टर्ड मैरिज कर ली थी. बाद में इन्होंने मंदिर में भी शादी की थी. आईपीएस नवजोत सिमी ने अपनी शादी की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की थी.
Navjot Simi IPS Biography: आईपीएस नवजोत सिमी बायोग्राफी
डॉ. नवजोत सिमी आईपीएस पंजाब के गुरदासपुर की रहने वाली हैं. उन्होंने बाबा जसवंत सिंह डेंटल कॉलेज एंड हॉस्पिटल और रिसर्च सेंटर से बीडीएस की डिग्री हासिल की है. डॉक्टरी की फील्ड रास न आने पर उन्होंने यूपीएससी परीक्षा (UPSC Exam) की तैयारी शुरू की थी. साल 2016 में वह अपने पहले अटेंप्ट में असफल हो गई थीं. फिर 2017 में वह 735वीं रैंक के साथ आईपीएस अफसर बन गई थीं. मैटरनिटी लीव से वापस आने के बाद से वह अपनी पोस्टिंग का इंतजार कर रही हैं.
Tushar Singla IAS Biography: आईएएस तुषार सिंगला बायोग्राफी
आईएएस तुषार सिंगला पंजाब के बरनाला के रहने वाले हैं. उन्होंने आईआईटी दिल्ली (IIT Delhi) से बीटेक किया है. वह वेस्ट बंगाल कैडर में अफसर थे लेकिन शादी के बाद उन्होंने बिहार कैडर में ट्रांसफर करवा लिया था. उन्होंने 2014 में हुई यूपीएससी परीक्षा में 86वीं रैंक हासिल की थी. 1 साल की ट्रेनिंग के बाद 2015 में वह आईएएस अफसर बन गए थे. इन दिनों वह बिहार के बेगूसराय में जिलाधिकारी की जिम्मेदारी निभा रहे हैं.
Tags: IAS Officer, IPS Officer, Love Story, UPSCFIRST PUBLISHED : December 10, 2024, 11:23 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed