यूनुस सुन लीजिए ममता का ये बयान ये भारत है यहां राष्ट्र पर आती है बात
यूनुस सुन लीजिए ममता का ये बयान ये भारत है यहां राष्ट्र पर आती है बात
Mamata Banerjee Statement About Bangladesh: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भारत के बारे में अनाप-शनाब बयान देने वाले बांग्लादेशी कट्टरपंथियों को कड़ा संदेश दिया है. उन्होंने कहा कि हम यहां लॉलीपॉप नहीं खा रहे हैं. उनके इस बयान की खूब चर्चा हो रही है.
भारत और बांग्लादेश के रिश्ते इस वक्त इतिहास के सबसे बुरे दौर में हैं. पड़ोसी देश में अल्पसंख्यकों पर हमले हो रहे हैं. शासन में कट्टरपंथियों का दबदबा है. वे भारत से नफरत की आग में जल रहे हैं. वे वहां की जनता को भी भड़काने में लगे हैं. इसी बीच वहां की एक कट्टरपंथी पार्टी बीएमपी के एक नेता ने कहा कि वे लोग भारत के हिस्से वाले पश्चिम बंगाल, बिहार तक को अपना क्षेत्र बना लेंगे. उनके इस बयान पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने क्या खूब जवाब दिया है. दरअसल, ममता बनर्जी सोमवार को पश्चिम बंगाल विधानसभा में भाषण दे रही थीं. इस दौरान उन्होंने बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों पर हो रहे हमले की निंदा की और सभी समुदायों से शांति बनाए रखने और किसी भी तरह के उकसावे की कार्रवाई नहीं करने की अपील.
इस संबोधन में उन्होंने बांग्लादेश की बीएमपी पार्टी के उस बयान पर कटाक्ष किया, जिसमें उन्होंने बिहार और पश्चिम बंगाल को बांग्लादेश का हिस्सा बनाने की बात कही थी. उन्होंने कहा- जब कोई बाहरी ताकत हमारी जमीन हथियाने की कोशिश करेगी तो क्या भारतीय बैठे रहेंगे और लॉलीपॉप खा रहे होंगे? इसके साथ ही उन्होंने कहा कि शांत रहिए, स्वस्थ रहिए और दिमाग में शांति बनाए रखिए.
खूब हो रही दीदी के बयान की चर्चा
दीदी का यह बयान खूब सुर्खियां बटोर रहा है. उन्होंने विदेशी ताकतों को चेतावनी देते हुए कहा कि हमें अपने यहां शांति और सौहार्द बनाए रखना चाहिए. उन्होंने कहा कि विदेशी ताकतें हमारे सामाजिक तानेबाने को तोड़ना चाहती हैं. उन्होंने कहा कि भारत की एकता यहां की सक्रिय और संवेदनशील जनता बनाए रखेगी.
उन्होंने बांग्लादेशी सरकार को संदेश देते हुए कहा कि हम जितना जरूरी हैं उतना सक्रिय और संवेदनशील हैं. लेकिन, हम अपनी धैर्य की परीक्षा लेते हैं क्योंकि हमने इसे रवींद्रनाथ टैगोर से सीखा है. उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल पहला राज्य हैं जहां हर समुदाय के लोगों ने बांग्लादेश में अल्पसंख्यों के खिलाफ हो रही हिंसा के खिलाफ प्रदर्शन किया. उन्होंने कहा कि हिंदू-मुस्लिम और दूसरे अन्य सभी धर्मों के लोगों की नसों में एक ही खून बहता है. हमें एक हैं और किसी भी बाहरी ताकत के खिलाए एकसाथ खड़े होते हैं.
राजनीति से ऊपर उठकर ममता ने दिया बयान
ममता बनर्जी ने राजनीति और वोट बैंक की राजनीति से ऊपर उठकर ये बयान दिया. उन पर अल्पसंख्यकों के तुष्टीकरण का आरोप लगता है. लेकिन, दीदी ने अपने बयान से बांग्लादेश के अंतरिम सरकार के मुखिया प्रोफेसर यूनुस को उनकी औकात दिखा दी है. उन्होंने बता दिया है कि भारत में लोग कैसे रहते हैं. हम भारतीय विचारों के स्तर पर भले ही एक दूसरे का विरोध करते हैं लेकिन जब राष्ट्र की बात आती है तो हम सब एकजुट हैं. प्रोफेसर यूनुस भारत के बारे में दिमाग में कोई गलत ख्याल लाने से पहले एक हजार बार सोचिएगा. यह 140 करोड़ भारतीयों का दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है. यहां पीएम मोदी और ममता बनर्जी की पार्टी भले ही अलग है लेकिन वे एक दूसरे का बेहद सम्मान करते हैं. वे एक दूसरे को तोहफे भेजते हैं और राष्ट्र पर आंच की बात आते ही एकजुट हो जाते हैं.
Tags: Bangladesh news, CM Mamata Banerjee, PM ModiFIRST PUBLISHED : December 10, 2024, 11:23 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed